आने वाली पीढ़ी वृक्षों की छत्रछाया में स्वस्थ रहे के संकल्प के साथ किया गया पौधरोपण
राजनांदगांव मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना अंतर्गत राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम इंदावानी में 6 एकड़ में 10 लाख 87 हजार की लागत से पौधरोपण किया जा रहा है। वृक्षारोपण स्थल पर कुल 665 पौधे रोपित किये जायेंगे। जिले में आंवला, काजू, कटहल, अमरूद, आम, जामुन, नींबू के फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में जिले में शासन की यह महती योजना साकार हो रही है।
जिला पंचायत सदस्य श्री अंगेश्वर देशमुख के मुख्य आतिथ्य में वृक्षारोपण कार्य का शुभारंभ किया गया। वृक्षारोपण स्थल में मुख्य अतिथि, महिला समूह सदस्य, ग्रामीण, पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण करते हुए सभी ने संकल्प लिया कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि हर एक पौधा अपनी ऊँचाई तक पहुँचे और हमारे आने वाली पीढ़ी दर पीढ़ी इनकी ऊँचाई और इसके वातावरण में स्वस्थ रहे। ग्राम के 72 वर्षीय बुजुर्ग श्री जयराम रात्रे ने पौधरोपण किया। बुजुर्ग श्री जयराम ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पौधरोपण कर रहे हैं और लोगों को पौधरोपण के लिए जागरूक कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान श्री जयराम रात्रे का तिलक लगाकर और श्रीफल से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में तामस्कर रात्रे सरपंच, शेखर रात्रे उपसरपंच, पंच श्री देहर लाल, पारस साहू, नरसिंह यदु, चंद्रिका यदु, रामकली यदु, सोहद्रा रात्रे, मनीषा रात्रे, रेशमी यादव, केशर रात्रे, वासुदेव रात्रे, कमला कोसरे, कुंती बंजारे, पूरन भानु साहू भूतपूर्व सरपंच, बिहान समूह सदस्य – तामेश्वरी साहू, खेम कुमारी, कुसुम चौबे, ललिता साहू, सुमित्रा साहू, खिलेश्वरी साहू, पार्वती, गायत्री, कविता, मीता, भोज साहू, विमला दुबे, सोहद्रा, कल्पना, विद्या, पुष्पांजली, कमला, केसर, कुंती, मनीषा, सावित्री, राधिका, लता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एसके ओझा, एसडीईओ आरईइस बघेल, उद्यानिकी डहलिया, विद्यालय शिक्षक एवं शिक्षिका, सब इंजीनियर चेतन साहू, तकनीकी सहायक रोहित राव, क्षेत्रीय समन्वयक नीति शर्मा, भारती उद्यानिकी, पीआरपी रेणु मनहरे एवं अन्य कैडर उपस्थित थे।
- सुशासन तिहार के माध्यम से मिल रही अच्छी सुविधाराजनांदगांव 09 मई 2025। सुशासन तिहार अंतर्गत…
मां भानेश्वरी देवी के त्याग और तपस्या से समाज को मिला आशीर्वाद - उप मुख्यमंत्री-…
सुशासन तिहार- डोंगरगांव के ग्राम दीवानभेड़ी में समाधान शिविर संपन्न- ग्रामीणों से प्राप्त 2902 आवेदनों…
बच्चों महिलाओं ने अपने सिर पर कलश लेकर गली भ्रमण किया* *मां भानेश्वरी देवी मंदिर…
राजनांदगांव । श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र लखोली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर…
राजनांदगांव 09 मई 2025। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह की अध्यक्षता में…
This website uses cookies.