जिले में अपूर्व उत्साह के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस ।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का किया वाचन।
कोरोना वारियर्स हुए सम्मानित
राजनांदगांव 15 अगस्त 2021। जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह अपूर्व उत्साह से मनाया गया। यह खुशी दोगुनी हो गई जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोहला-मानपुर को नये जिले निर्माण की घोषणा की। मोहला-मानपुर अब तक राजनांदगांव जिले का हिस्सा रहा है। अब एक अलग प्रशासनिक ईकाई के रूप में इस वनांचल क्षेत्र में भी तेजी से विकास होगा।
आज के इस ऐतिहासिक अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री तथा खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने सर्वेश्वरदास स्कूल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर गार्ड ऑफ आनर दिया गया। इस दौरान कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक डी श्रवण ने सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया।
समारोह में मंत्री भगत ने शहीद जवानों के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स तथा विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के परेड का नेतृत्व परेड कंमाडर रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता ने किया। पुलिस उप निरीक्षक विमल लवनिया ने परेड आई-टू-सी का दायित्व निभाया। परेड में आईटीबीपी, छत्तीसगढ़ सशत्र बल 8वीं बटालियन राजनांदगांव, जिला पुलिस बल पुरूष, पीटीएस बल पुरूष नव आरक्षक राजनांदगांव, जिला पुलिस बल पुरूष नव आरक्षक, जिला पुलिस बल महिला सीनियर, जिला पुलिस बल महिला नव आरक्षक, नगर सेना महिला प्लाटून शामिल हुए।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला, छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष नवाज खान, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक, पदम कोठारी, लीलाराम भोजवानी, जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे, नगर निगम के पार्षदगण सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा नागरिकगण शामिल हुए।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.