राजनांदगांव- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की रेडियो वार्ता लोकवाणी की 21वी कडी को नगर निगम के टाऊन हाल मे लोगो ने तन्मयता से सुना ।इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख निगम पार्षदगण अधिकारी कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी के प्रसारण को रविवार को नगर पालिका निगम राजनांदगांव के टाऊन हाल मे उपस्थित श्रोताओं ने ध्यान से सुना। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आकाशवाणी से हर माह प्रसारित होने वाली लोकवाणी की 21वी कड़ी मे बात की शुरूआत जय जोहार के अभिवादन के साथ किया । उन्होंने कहा कि आज का विषय जिलास्तर पर रणनीति से विकास की नई राह है।
इसमें स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए समस्याओं को चिन्हांकित करना और उनके समाधान की तलाश करना है और लागू कर जनता को राहत दिलाना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की रेडियो वार्ता लोकवाणी सुनने नगर निगम ने टाउन हाल मे की थी ।इस अवसर पर महापौर हेमादेशमुख निगम पार्षद,एल्डरमैन अधिकारी कर्मचारी सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
इस अवसर महापौर हेमादेशमुख ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ की पारम्परिक खेती कोदो कुटकी और रागी को बढावा देने के साथ साथ महिला रोजगार को बढाने पर बल दिया है ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता का प्रसारण प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को आकाशवाणी केन्द्र एवं विभिन्न टी व्ही चैनलो के माध्यम से प्रसारित किया जाता है ।इसका मुख्य उद्देश्य लोगो से सीधे संवाद से जोडना है ।
सहयोगी पत्रकार- हफीज खान, राजनांदगांव।
⁕ चौकी चिखली पुलिस की कार्यवाही।⁕ चाकू लहरा कर आम लोगों को डरा धमका रहे…
मवेशी चोरी करने वाले आरोपीगणो को पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपीगण द्वारा चोरी किये 05…
- मिशन जल रक्षा में जुड़ रहे ग्रामीण, जनभागीदारी के साथ करेंगे जल संचय- नाले…
- कलेक्टर ने जिले के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में…
- विकास कार्यों का निरीक्षण कर दिए समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश …
- पहला चरण 8 अप्रैल से होगी प्रारंभ - शिकायत, समस्या, सुझाव व मांग से…
This website uses cookies.