राजनांदगांव- मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत कमला कॉलेज रोड में बने दुकानों में महज 13 लोगों को दुकान आवंटन करने और 9 लोगों को अब तक आवंटन से वंचित रखने का आरोप लगाते हुए नोटिस धारी हितग्राहियों ने नगर निगम आयुक्त से मुलाकात कर शीघ्र दुकान आवंटन की गुहार लगाई है।
राजनंदगांव नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत कमला कॉलेज के समीप मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से बने दुकानों के नोटिस धारी पात्र हितग्राहियों ने आज नगर निगम पहुंचकर आयुक्त से दुकानों के शीघ्र आवंटन को लेकर गुहार लगाई है। यहां पहुंचे 9 हितग्राहियों ने कहा है कि बीते दिनों 13 हितग्राहियों को दुकान खोलने की अनुमति दी गई है। वहीं बाकी के 9 हितग्राहियों को अब तक दुकानों का आवंटन नहीं हुआ है। हितग्राहियों ने कहा है कि 22 में से 13 लोगों को दुकान का आवंटन करने के बाद शेष बचे 9 लोगों की जगह नए लोगों को शामिल किया जा रहा है जो गलत है।
कमला कॉलेज रोड पर बने मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के 22 दुकानों में से 13 हितग्राहियों को दुकान का आवंटन किए जाने का आरोप लगाकर नगर निगम आयुक्त के पास पहुंचे हितग्राहियों ने कहा कि नगर निगम की आईएमआईसी ने 13 लोगों को दुकान आवंटन कर दिया है जबकि कुल 22 लोगों को दुकान आवंटन किया जाना था।
पात्र हितग्राहियों ने नगर निगम के द्वारा पूर्व में दिए गए नोटिस भी दिखाया है और कहा है कि उनकी दुकान वर्षों से इसी जगह पर थी जिसे अतिक्रमण बताते हुए नोटिस देकर तोड़ा गया और मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से दुकान बनाकर देने की बात कही गई थी, लेकिन 9 हितग्राहियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। इस मामले को लेकर नगर निगम आयुक्त ने कहा है कि फाइल मुझ तक नहीं पहुंची है और दुकान आवंटन का विषय जिला चयन समिति के पास जाने के पश्चात ही आवंटन की प्रक्रिया की जाएगी।
मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना से बने दुकानों के आबंटन के मामले में राजनांदगांव में राजनीतिक सरगर्मियां तेज दिखाई देती है। पात्र हितग्राहियों के लिए लगातार विपक्ष के द्वारा ज्ञापन सौंपा जाता रहा है, वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस की एमआईसी सदस्य ने भी आवंटन को लेकर सवाल उठाया था। अब हितग्राही शीघ्र ही दुकान आवंटन नहीं होने पर चक्का जाम और आत्मदाह जैसे कदम उठाने की चेतावनी भी दी है।
सहयोगी पत्रकार- हफीज़ खान, राजनांदगांव।
- मातृशक्ति महिलाओं को विविध योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभान्वित किया…
मोहला 23 दिसंबर 2024। अंबागढ़ चौकी के ग्राम तुहाडबरी…
- चरितार्थ हो रही है रेवती जंघेल के जीवन में मोहला 23 दिसंबर 2024।…
मोहला 23 दिसंबर 2024। जिला मुख्यालय मोहला में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए…
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
This website uses cookies.