राजनांदगांव: मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का लाभ देने वार्डो में मोबाईल यूनिट वेन पहुचा, महापौर एवं आयुक्त ने किया निरीक्षण…

राजनांदगांव- 6 नवम्बर। वार्डवासियांे को निःशुल्क ईलाज की सुविधा मुहैया कराने राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना प्रारंभ की गयी। जिसमें मोबाईल यूनिट वेन द्वारा श्रमिक बहुल्य क्षेत्रों में जाकर निःशुल्क बिमारियों की जॉच की जाती है। इसी कडी में राजनांदगांव निगम सीमाक्षेत्र के लिये 4 मोबाईल यूनिट वेन सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। उक्त मोबाईल यूनिट वेन श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों एवं वार्डो में जाकर निः शुल्क जॉच कर रही हें जिसका कल महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक द्वारा निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

Advertisements

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के संबंध में महपौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने बताया कि मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र के निवासियों के बिमारियों की निःशुल्क जॉच एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना लागू की गयी। जिसके तहत मोबाईल यूनिट वेन के माध्यम से बी.पी. शुगर, खून पेशाब जॉच के अलावा कोरोना जॉच मौके पर ही की जायेगी तथा सर्दी, बुखार, बी.पी. शुगर आदि की दवाईया भी मुफ्त मंे दी जायेगी। उन्होनंे बताया कि उक्त योजना का शुभारंभ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवम्बर 2020 को लोकसभा सांसद माननीय राहुल गांधी जी की वर्चुवल उपस्थिति में रायपुर में किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी, नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय डॉ. शिव डहरिया जाी, हमारे प्रभारी मंत्री माननीय श्री मोहम्मद अकबर जी सहित मंत्री एवं विधायकगण उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि वार्डो के स्लम क्षेत्रों में निवासरत, नागरिकों व श्रमिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का अभाव होने के कारण कई प्रकार की मौसमी एवं अन्य बीमारी फैलने की आशंका रहती है और ये ईलाज कराने में असमर्थ रहते है। इन्ही की सुविधा को ध्यान मेें रखते हुये उक्त योजना लागू की गयी।

निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि शासन की मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत नागरिकों एवं श्रमिकों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने 4 मोबाईल यूनिट वेन राजनांदगांव नगर निगम को प्राप्त हुआ है। उक्त मोबाईल यूनिट में डॉक्टर, नर्स, लेब टेकनीशियन, फार्मसिस्ट आदि 20 कर्मचारी रहते है। जिनके द्वारा जॉच कर दवाईयो का वितरण किया जाता हैै। निगम सीमाक्षेत्र में 4 स्थानों पर प्रतिदिन मोबाईल यूनिट के माध्यम से शिविर का आयोजन किया जाता है। उक्त शिविर में स्वास्थ्य जॉच के अलावा श्रमिक पंजीयन भी किया जाता है। श्रमिक पंजीयन होने से शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी श्रमिकों को मिलता है।

महापौर एवं आयुक्त द्वारा शिविर का निरीक्षण कर जॉच के संबंध में जानकारी ली गयी एवं नागरिकों से भी जॉच कराकर निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेने की अपील की गयी। इस अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री सतीश मसीह व श्री मधुकर वंजारी, अपील समिति के सदस्य श्री ऋषि शास्त्री एवं योजना के प्रभारी अधिकारी व श्रम अधिकारी उपस्थित थे।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

नगर पालिक निगम, राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव वार्ड परिक्रमा 2024

राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…

19 hours ago

राजनांदगांव: जिले के सभी विकासखंडों में किसान सम्मेलन आयोजित…

*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…

21 hours ago

राजनांदगांव : सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार एवं तुमड़ीबोड़ का किया आकस्मिक निरीक्षण…

अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…

1 day ago

राजनांदगांव :राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर किसान सम्मेलन सह कृषि मेला का आयोजन…

- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…

1 day ago

This website uses cookies.