नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा ने किया विधिवत शुभारंभ
जालबांधा को उपतहसील बनाने पर स्थानीय नागरिकों में हर्ष व्याप्त
राजनांदगांव 20 अप्रैल 2022। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर तत्काल अमल करते हुए कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के आदेश पर जनसुविधा एवं जनहित के दृष्टिगत प्रशासनिक दृष्टिकोण से खैरागढ़ तहसील अंतर्गत जालबांधा में उप तहसील कार्यालय प्रारंभ किया गया। जिसका विधिवत शुभारंभ नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा ने आज जालबांधा पंचायत भवन में किया।
नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा ने कहा कि जालबांधा क्षेत्र के ग्रामीणों की लंबे समय से राजस्व निराकरण के लिए उप तहसील की निर्माण की मांग पूरी हो गई है। इससे ग्रामवासियों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए सुविधा होगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल किसानों के लिए कार्य कर रहे है। मेरा भी यह हर संभव प्रयास रहेगा कि जमीन से जुड़कर जनसामान्य के लिए कार्य कर सकूं। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को बी-1, नक्शा, खसरा भी वितरित किया।
इस दौरान समाज सेवी श्री पद्म कोठारी, ग्राम जालबांधा के सरपंच श्री दीनदयाल शर्मा, श्री निलांबर वर्मा, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, एसडीएम खैरागढ़ श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू, नायब तहसीलदार सुश्री रश्मि दुबे एवं बड़ी संख्या में ग्र्रामवासी उपस्थित थे। जालबांधा को उपतहसील बनाने पर स्थानीय नागरिकों में हर्ष व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि 19 अप्रैल से ही नायब तहसीलदार सुश्री रश्मि दुबे द्वारा राजस्व एवं न्यायालयीन प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.