*68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता*
राजनांदगांव 17 नवम्बर 2024। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित व स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तीसरे दिन मेजबान छत्तीसगढ़ के बालकों ने 17 वर्ष आयु वर्ग में तमिलनाडू को 40-24 अंकों से पराजित कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई वहीं अन्य मैचों में गुजरात, झारखण्ड नवोदय विद्यालय, हरियाणा ने भी अपने मैच जीते।
दिग्विजय स्टेडियम के इण्डोर व आऊटडोर बॉस्केटबॉल कोर्ट में खेली जा रही 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तीसरे दिन बॉस्केटबॉल बालक 14 वर्ष में सीबीएसईडबलूएसओ को हरियाणा ने कड़े मुकाबलें में 47-40 अंकों से हराया।
वहीं 17 वर्ष बालक वर्ग में उत्तरप्रदेश ने डीएवी को 31-13 अंकों से आईपीएससी ने कर्नाटक को संघर्षपूर्ण मैच में 16-13 अंकों से नवोदय विद्यालय समिति ने पश्चिम बंगाल को रोमांचक मुकाबले में 54-51 अंकों से गुजरात ने पुडुचेरी को आसान मैच में 49-10 अंकों से झारखण्ड ने जम्मू एण्ड कश्मीर को 45-18 अंकों से सीबीएसईडबलूएसओ ने सीबीएसई को एकतरफा मुकाबले में 45-15 अंकों से एवं मेजबान छत्तीसगढ़ ने तमिलनाडू को 24 के मुकाबले 40 अंकों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के तहत प्री-क्वार्टर फाइनल मैच देर रात्रि तक दुधिया रोशनी में खेले गये। स्पर्धा के तहत 21 नबम्बर को सुबह 6:30 बजे से लगातार दिग्विजय स्टेडियम स्थित इण्डोर व आऊटडोर कोर्ट में मैच खेले जायेंगे।
बागलकोट । कर्नाटक के बागलकोट के इल्कल कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना हुई. जहां…
बलौदाबाजार। पड़े पत्थर खदान में एक किन्नर के शव होने की सूचना पर पुलिस द्वारा…
राजनांदगांव। महिला के मोबाइल को हैक करके 2 लाख 89 हजार रुपये गायब कर देने…
-जिले भर में 266 क्विंटल धान जप्त -अन्य राज्यों से आने वाले अवैध धान तथा…
साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2024 तक प्रातः 11ः30 से…
राजनंादगांव 20 नवम्बर। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने नगर निगम की वर्तमान आर्थिक स्थिति…
This website uses cookies.