जिला चिकित्सालय के भवन से मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में भेजकर लूटने का सिलसिला सालों से चल रहा।
जिनकी स्वार्थपूर्ति में बाधा आ रही वे कर सकते हैं शिफ्टिंग का विरोध।
राजनांदगांव। फिलहाल बस एक ओपीडी ही जिला चिकित्सालय की बिल्डिंग में रखकर पूरा का पूरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री स्थित उनकी 50 एकड़ वाली बिल्डिंग में स्थानांतरित कर दी जाये। इससे इंदिरा नगर स्थित मेडिकल कॉलेज सह जिला चिकित्सालय में मरीजों के इलाज के नाम पर सालों से चल रहा लूट का धंधा बंद हो सकता है।
वैसे एक बड़ी लॉबी है जो मेन हास्पीटल में भर्ती होने वाले मरीजों से सेवा के नाम पर लूट का गोरखधंधा बरसों से चला रहे हैं, उन्हें ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल की शिफ्टिंग की तैयारी से पैरों तले की जमीन खिसकती मालूम पड़ रही है।
मेडिकल कॉलेज संचालित करने में जिला चिकित्सालय की बिल्डिंग पड़ रही छोटी–
जिला चिकित्सालय के भवन में मेडिकल कॉलेज का संचालन हमेशा-हमेशा के लिए कैसे किया जा सकता है। यह तो 6-7 साल पहले की बात है जब यहां के विधायक और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मेडिकल कॉलेज और उसके अस्पताल के लिये नई स्वीकृति दी। फिर स्व. प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के नाम से नामकरण भी हो गया। 475 करोड़ रू. की मंजूरी से हैदराबाद की ठेका कंपनी द्वारा में 50 एकड़ की जमीन पर मेडिकल कॉलेज व उसका अस्पताल तथा चिकित्सक आवासीय परिसर तैयार भी हो गया।
मेडिकल कॉलेज 2 साल पहले शिफ्ट हो गया है ओर वहां अस्पताल की नई बिल्डिंग में कोरोना के मरीजों का इलाज चालू किया गया। स्वीकृति के बाद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल जिला चिकित्सालय की बिल्डिंग में वहीं के स्टाफ और उपकरणों के साथ ही संचालित हो रहा है।
मरीजों की बढ़ती भीड़ के साथ मानव एवं मशीनरी संसाधनों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है जिससे जिला अस्पताल की बिल्डिंग में मेडिकल कॉलेज अस्पताल संचालित करना अब बहुत ही मुश्किल हो गया है। ऐसे में पेंड्री स्थित उनके अपने अस्पताल भवन में स्थानांतरित करना अत्यावश्यक हो गया है।
“मेडिकल कॉलेज अस्पताल और जिला चिकित्सालय दोनों की अपनी अलग-अलग गाइड लाइन होती है। उसके अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री शिफ्ट हो और जिला चिकित्सालय अपने ही भवन में संचालित होती रहे।”- श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख (महापौर)
“अभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की शिफ्टिंग का आर्डर नहीं आया है। डिसीजन भी नहीं लिये हैं, जैसे शासन का आदेश आयेगा उसके अनुसार कार्य करेंगे। फिलहाल शिफ्टिंग को लेकर तैयारी हो रही है।”-डॉ. रेणुका गहने (डीन, मेडिकल कॉलेज)
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.