जिला चिकित्सालय के भवन से मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में भेजकर लूटने का सिलसिला सालों से चल रहा।
जिनकी स्वार्थपूर्ति में बाधा आ रही वे कर सकते हैं शिफ्टिंग का विरोध।
राजनांदगांव। फिलहाल बस एक ओपीडी ही जिला चिकित्सालय की बिल्डिंग में रखकर पूरा का पूरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री स्थित उनकी 50 एकड़ वाली बिल्डिंग में स्थानांतरित कर दी जाये। इससे इंदिरा नगर स्थित मेडिकल कॉलेज सह जिला चिकित्सालय में मरीजों के इलाज के नाम पर सालों से चल रहा लूट का धंधा बंद हो सकता है।
वैसे एक बड़ी लॉबी है जो मेन हास्पीटल में भर्ती होने वाले मरीजों से सेवा के नाम पर लूट का गोरखधंधा बरसों से चला रहे हैं, उन्हें ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल की शिफ्टिंग की तैयारी से पैरों तले की जमीन खिसकती मालूम पड़ रही है।
मेडिकल कॉलेज संचालित करने में जिला चिकित्सालय की बिल्डिंग पड़ रही छोटी–
जिला चिकित्सालय के भवन में मेडिकल कॉलेज का संचालन हमेशा-हमेशा के लिए कैसे किया जा सकता है। यह तो 6-7 साल पहले की बात है जब यहां के विधायक और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मेडिकल कॉलेज और उसके अस्पताल के लिये नई स्वीकृति दी। फिर स्व. प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के नाम से नामकरण भी हो गया। 475 करोड़ रू. की मंजूरी से हैदराबाद की ठेका कंपनी द्वारा में 50 एकड़ की जमीन पर मेडिकल कॉलेज व उसका अस्पताल तथा चिकित्सक आवासीय परिसर तैयार भी हो गया।
मेडिकल कॉलेज 2 साल पहले शिफ्ट हो गया है ओर वहां अस्पताल की नई बिल्डिंग में कोरोना के मरीजों का इलाज चालू किया गया। स्वीकृति के बाद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल जिला चिकित्सालय की बिल्डिंग में वहीं के स्टाफ और उपकरणों के साथ ही संचालित हो रहा है।
मरीजों की बढ़ती भीड़ के साथ मानव एवं मशीनरी संसाधनों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है जिससे जिला अस्पताल की बिल्डिंग में मेडिकल कॉलेज अस्पताल संचालित करना अब बहुत ही मुश्किल हो गया है। ऐसे में पेंड्री स्थित उनके अपने अस्पताल भवन में स्थानांतरित करना अत्यावश्यक हो गया है।
“मेडिकल कॉलेज अस्पताल और जिला चिकित्सालय दोनों की अपनी अलग-अलग गाइड लाइन होती है। उसके अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री शिफ्ट हो और जिला चिकित्सालय अपने ही भवन में संचालित होती रहे।”- श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख (महापौर)
“अभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की शिफ्टिंग का आर्डर नहीं आया है। डिसीजन भी नहीं लिये हैं, जैसे शासन का आदेश आयेगा उसके अनुसार कार्य करेंगे। फिलहाल शिफ्टिंग को लेकर तैयारी हो रही है।”-डॉ. रेणुका गहने (डीन, मेडिकल कॉलेज)
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.