राजनांदगांव- शहर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिफ्टिंग के बीच मरीजों को हो रही समस्याओं को लेकर आज शहर भाजपा उत्तर मंडल के अध्यक्ष नागेश यदु के नेतृत्व में जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया।
राज्य शासन द्वारा राजनांदगांव जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल को पेंड्री में शिफ्ट किया जा रहा है। इस शिफ्टिंग के चक्कर में बसंतपुर स्थित जिला अस्पताल में मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है। यहां आए गर्भवती महिलाओं सहित अन्य मरीजों को पर्ची बनवाने के बाद भी इलाज के लिए भटकना पढ़ रहा है, जिसे देखते हुए शहर भाजपा उत्तर मंडल के अध्यक्ष नागेश यदु ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर अपने ज्ञापन में कहा है कि जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज अस्पताल भी संचालित किया जा रहा था।
शासन के आदेश के बाद मेडिकल कॉलेज को पेंड्री में शिफ्ट किया जा रहा है, वहीं जिला अस्पताल के उपकरणों के शिफ्टिंग से जिला चिकित्सालय में अव्यवस्था का आलम बना हुआ है। डॉक्टर, वार्ड बाय, नर्स सभी कर्मचारी अपने मूल कार्य को छोड़कर अन्य कार्यों में लगे हुए हैं ,जिसकी वजह से भर्ती मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
राजनांदगांव जिला अस्पताल में संचालित हो रहे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिफ्टिंग के आदेश के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया था कि मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल को यथावत रखने की बात कही है और जिला अस्पताल में भी इलाज की सुविधा मुहैया होगी लेकिन शिफ्टिंग के दौरान ही जिला अस्पताल में इलाज नहीं मिल पा रहा है।
यहां पर्ची बनवाने के बाद भी मरीजों को उपचार लिखवाने पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाने की मजबूरी हो रही है, जिसे देखते हुए शहर भाजपा उत्तर मंडल के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था नहीं सुधरने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
सहयोगी पत्रकार- हफीज खान, राजनादगांव।
राजनांदगांव 18 मार्च। नगर निगम सीमाक्षेत्र में ग्रीष्म ऋतु में शहर वासियों को सुचारू रूप…
रायपुर, 18 मार्च 2025/विधान सभा परिसर स्थित ऐलोपैथिक चिकित्सालय में आज विधान सभा के सदस्यों…
राजनांदगांव 18 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग रायपुर के निर्देशानुसार सूचना का अधिकार अधिनियम…
राजनांदगांव 18 मार्च 2025। शासन द्वारा राज्य में महिलाओं का लैंगिक उत्पीडऩ अधिनियम के प्रावधानों…
खनिज क्षेत्र में पारदर्शिता और नवाचार का नया अध्याय : खनिज प्रबंधन में डिजिटल युग…
कलेक्टर ने गंभीरतापूर्वक जनसामान्य की सुनी शिकायत एवं समस्याएंराजनांदगांव 18 मार्च 2025। कलेक्टर श्री संजय…
This website uses cookies.