छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : मेहंदी लगाकर महिलाओं ने मतदान जागरूकता का दिया संदेश…

राजनांदगांव – नागरिक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप एवं हमर परिवार हेलमेट परिवार अंतर्गत विशाल मोटर साइकिल रैली में जोश एवं जज्बे के साथ शामिल हुए।कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची में नाम जोडऩे एवं संशोधन करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक पैमाने पर कार्य किया जा रहा है। मतदान केन्द्रों में बीएलओ एवं विहित अधिकारी हैं।

Advertisements

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऐसे सभी व्यक्ति जिन्हें मताधिकार प्राप्त है, उन्हें मतदाता सूची में जोडऩे के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है। स्वीप अंतर्गत मताधिकार के प्रति जागरूकता लाने के लिए रैली का आयोजन लगातार किया जा रहा है। साथ ही डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रयास कर रहे हैं।

अधिकारी-कर्मचारी एवं जनसामान्य अपने मताधिकार का प्रयोग करें। बच्चे भी अपने घरों में अभिभावकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करें। युवाओं ने गेड़ी दौड़ में अपना हुनर प्रदर्शित किया, तो वहीं महिलाओं एवं पुरूषों ने स्लो बाईक रैली में धीमी गति से वाहन चलाने के लिए जुगत लगाई।

इस अवसर पर बुजुर्ग मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं का गुलाब एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डोंगरगढ़ के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हेलमेट पहनने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर न शौक न मजबूरी हेलमेट पहनना है

जरूरी, घर-घर अलख जगाएंगे मतदाता जागरूक बनाएंगे, हेलमेट लगाएं सुरक्षा अपनाएं, मतदान अवश्य करें, वोट डालने जाएं अपना वोट काम में लाएं, छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान, मतदान हमारा अधिकार है इससे बनती सरकार है जैसे नारों के साथ सभी ने मतदान करने एवं हेलमेट पहनने का संकल्प लिया।

महिलाओं ने मेहंदी लगाकर मतदान जागरूकता का संदेश दिया। गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता में भुवेश्वर कंवर विजेता रहे। वहीं खोमेश यादव ने दूसरा तथा गौरव कंवर तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्लो बाईक रेस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में अफसा परविन प्रथम एवं लक्ष्मी देवांगन ने द्वितीय, पुरूष वर्ग में भूपेन्द्र यादव प्रथम एवं भावेश निर्मलकर द्वितीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री गिरिश रामटेके, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश सिंह, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती गुरप्रीत कौर, जिला पंजीयक श्रीमती प्रियंका श्रीरंगे, डीपीएम श्री सतीश ब्यौहारे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा पटाखों के उपयोग के संबंध में समय सीमा निर्धारित…

त्यौहारों में सीमित समय के लिए ग्रीन पटाखों का करें उपयोग राजनांदगांव 18 अक्टूबर 2024।…

6 hours ago

राजनांदगांव : कृषि विज्ञान केन्द्र में मनाया गया महिला किसान दिवस…

राजनांदगांव 18 अक्टूबर 2024। कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव में 15 अक्टूबर को वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं…

7 hours ago

राजनांदगांव : आईजी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने डोंगरगढ़ विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्रामों का किया आकस्मिक निरीक्षण…

*आईजी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने डोंगरगढ़ विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम खुर्सीपारखुर्द, खोलारघाट, कौहापानी का…

7 hours ago

राजनांदगांव : जन औषधि केंद्रों में मरीजों को मिलेगी सस्ते में जीवन रक्षक दवाइयां…

*- जिले में पीएचसी केंद्रों में खुलेगी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की दुकानें* राजनांदगांव 18…

7 hours ago

राजनांदगांव : सीईओ जिला पंचायत ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा की…

राजनांदगांव 18 अक्टूबर 2024। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह की अध्यक्षता में…

7 hours ago

This website uses cookies.