राजनांदगांव :मोदी सरकार के नए कृषि विधेयक से किसानों की बढ़ेगी आय – राजेश श्यामकर…

राजनांदगांव- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 के जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर बताया कि कृषक उपज व्‍यापार और वाणिज्‍य संवर्धन और सरलीकरण विधेयक 2020 इस बिल में एक ऐसा इकोसिस्टम बनाने का प्रावधान है जहां किसानों और व्यापारियों को मंडी से बाहर फ़सल बेचने की आज़ादी होगी प्रावधानों में राज्य के अंदर और दो राज्यों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने की बात कही गई है ।

Advertisements

श्री श्यामकर ने आगे बताया कि लोकसभा से पारित हुए नए कृषि विधेयकों को किसानों का हितैषी बताते हुए कहा कि इससे देशभर में किसानों की आमदनी बढ़ेगी साथ ही उन्हें बिचौलियों से आजादी मिलेगी जो लोग इसको लेकर भ्रम फैला रहे हैं उनसे सावधान रहने की जरूरत है

विपक्ष द्वारा दुष्प्रचार किया जा रहा है कि सरकार के द्वारा किसानों को MSP का लाभ नहीं दिया जाएगा ये भी मनगढ़ंत बातें कही जा रही हैं कि किसानों से धान-गेहूं इत्यादि की खरीद सरकार द्वारा नहीं की जाएगी ये सरासर झूठ है गलत है किसानों को धोखा है किसानों को अपनी उपज देश में कहीं पर भी किसी को भी बेचने की आजादी देना बहुत ऐतिहासिक कदम है

मोदी सरकार किसानों को MSP के माध्यम से उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है सरकारी खरीद भी पहले की तरह जारी रहेगी लोकसभा में ऐतिहासिक कृषि सुधार विधेयक पारित किए गए हैं इन विधेयकों ने हमारे अन्नदाता किसानों को अनेक बंधनों से मुक्ति दिलाई है उन्हें आजाद किया है इन सुधारों से किसानों को अपनी उपज बेचने में और ज्यादा विकल्प मिलेंगे और ज्यादा अवसर मिलेंगे लेकिन कुछ लोग जो दशकों तक सत्ता में रहे हैं देश पर राज किया है वो लोग किसानों को इस विषय पर भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं किसानों से झूठ बोल रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि किसान और ग्राहक के बीच जो बिचौलिए होते हैं जो किसानों की कमाई का बड़ा हिस्सा खुद ले लेते हैं उनसे बचाने के लिए ये विधेयक लाए जाने बहुत आवश्यक थे ये विधेयक किसानों के लिए रक्षा कवच बनकर आए हैं किसान जहां मन आएगा अपनी फसल बेचेगा 21वीं सदी में भारत का किसान बंधनों में नहीं खुलकर खेती करेगा जहां मन आएगा अपनी उपज बेचेगा किसी बिचौलिए का मोहताज नहीं रहेगा और अपनी उपज अपनी आय भी बढ़ाएगा

कुछ लोग बिचौलियों का साथ दे रहे हैं वो लोग किसानों की कमाई को बीच में लूटने वालों का साथ दे रहे हैं किसी भी तरह के भ्रम में मत पड़िए इन लोगों से देश के किसानों को सतर्क रहना है ऐसे लोगों से सावधान रहें जिन्होंने दशकों तक देश पर राज किया और जो आज किसानों से झूठ बोल रहे हैं कोई भी व्यक्ति अपना उत्पाद दुनिया में कहीं भी बेच सकता है जहां चाहे वहां बेच सकता है लेकिन केवल मेरे किसान भाई-बहनों को इस अधिकार से वंचित रखा गया था अब नए प्रावधान लागू होने के कारण किसान अपनी फसल को देश के किसी भी बाजार में अपनी मनचाही कीमत पर बेच सकेगा।

दो महत्वपूर्ण विधेयक लोक सभा से हुए पारित देश में कृषि सुधार के लिए दो महत्वपूर्ण विधेयक लोक सभा से पारित हुए हैं. ये विधेयक कृषक उपज व्‍यापार और वाणिज्‍य संवर्धन और सरलीकरण विधेयक 2020 और कृषक सशक्‍तिकरण व संरक्षण कीमत आश्‍वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 हैं।

नए प्रावधानों के मुताबिक किसान अपनी फसल किसी भी बाजार में मैं अपनी मनचाही कीमत पर बेच सकेगा जिससे किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए अधिक अवसर मिलेंगे जिससे उनकी आय बढ़ेगी।

Laxmikant chandel

Recent Posts

मोहला : सम्मान: सीमा सशस्त्र बल के 61वीं वर्षगांठ पर नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मिला वीरता पदक पुरुस्कार…

- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…

13 hours ago

राजनांदगांव : “छत्तीसगढ़ हॉकी लीग: युवाओं के खेल कौशल को निखारने की अद्भुत पहल”-संतोष पाण्डेय…

"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…

14 hours ago

राजनांदगांव : किसानों को कृषि के उन्नत तकनीक के साथ शासन की योजनाओं से कराया गया अवगत…

सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…

14 hours ago

खैरागढ़: बाल नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत 7367 छात्रों का किया नेत्र परीक्षण…

दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…

14 hours ago

राजनांदगांव : महतारी शक्ति ऋण योजना के अंतर्गत 25 हजार रूपए तक ऋण भी उपलब्ध कराने का लिया गया निर्णय…

*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…

14 hours ago

This website uses cookies.