राजनांदगांव- शहर में बढ़ती लूट की वारदातों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा शहर के रोड समेत अन्य क्षेत्रों की निगरानी बढ़ाई गई थी। राजनांदगांव बसंतपुर पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 17.12. 2020 को प्रार्थी जवाहर लाल वर्मा निवासी मोतीपुर नंदन नगर से दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक मोबाईल ओप्पो कंपनी का कीमती 9000 रू0 लूट कर फरार होने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 475/2020 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
लगातार मुखबीर एवं साईबर सेल राजनांदगांव की मदद से आरोपीयो 01. भूपेन्द्र कुमार साहू पिता रोहित कुमार साहू उम्र 19 साल पता कन्हारपुरी वार्ड नं0 34 थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव 02 हेमेन्द्र देवांगन पिता देवेन्द्र देवांगन उम्र 19 साल साकिन कन्हारपुरी वार्ड नं0 34 थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव 03. लक्की उर्फ भूपेन्द्र साहू पिता धरमदास साहू उम्र 19 साल साकिन संतोषी नगर लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव 04. अनिल कुमार यदु पिता मनोज यदु उम्र 19 साल साकिन कन्हारपुरी भाटापारा थाना कोतवाली आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में सायबर टीम तथा थाना स्टाफ एवं सिविल पुलिस पेट्रोलिंग का विशेष योगदान रहा। इस कार्यवाही से निश्चित ही आम जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़ा है। राजनांदगांव पुलिस द्वारा लगातार बेहतर कार्यवाही करने का प्रयास जारी रहेंगी।
राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…
पार्षदो व निगम के अधिकारियो व कर्मचारियों से मिल टीम भावना से काम करने कहा…
टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…
साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…
साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 10 मार्च से 2 अपै्रल 2025 तक प्रातः 11ः30 से…
रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…
This website uses cookies.