राजनांदगांव 27 अक्टूबर। भारत सरकार आवास एंव शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा जारी प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन की कडी में नगर निगम राजनांदगांव द्वारा एएचपी मोर मकान मोर चिन्हारी अंतर्गत रेवाडीह,पेन्ड्री,लखोली व मोहारा में आवास का निर्माण किया गया है।
जिसमेें से मोहारा, रेवाडीह एवं लखोली में निर्मित आवास के लिये आज डबरी पारा ठाकुर दैय्या तालाब, रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नीचे एवं बैला पसरा नया बस स्टैण्ड के पास में,इंदिरा सरोवर मठपारा, शंकरपुर रेल्वे तालाब में अस्थाई रूप से निवासरत 44 परिवारो को नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता की उपस्थिति में लाटरी के माध्यम से आवास आबंटित किया गया। जिसमें पर्ची निकाल कर हितग्राही अपने अपने आवास को प्राप्त किये।
लाटरी के संबंध में निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर आवास मोर चिन्हारी के तहत अस्थाई रूप से तालाब व रोड के किनारे निवास करने वाले व अतिक्रमण से हटाये गये लोगों के लिये रेवाडीह,पेन्ड्री,लखोली व मोहारा मेें आवास का निर्माण किया गया जिसमें से रेवाडीह में निर्मित 150 आवासो, मोहारा में निर्मित 145 आवास एवं लखोली में निर्मित 304 आवासों के लिये आज डबरी पारा ठाकुर दैय्या तालाब, रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नीचे एवं बैला पसरा नया बस स्टैण्ड के पास में,इंदिरा सरोवर मठपारा, शंकरपुर रेल्वे तालाब,नंदई में अस्थाई रूप से निवासरत 44 परिवारों को लाटरी के माध्यम से आवास आबंटित किया जा रहा है।
जिससे उन्हें दीपावली के पूर्व अपने स्वयं के आवास का लाभ मिल रहा है, ताकि वे परिवार अपने नये एवं पक्के मकान में दीपवाली त्यौहार मनाकर यादगार बनायेगे। इस अवसर पर आवास योजना के नोडल अधिकारी यू.के.रामटेके, सहायक नोडल अधिकारी संदीप तिवारी, राजस्व निरीक्षक हितेश ठाकुर, सीएलसटीसी ललित मानकर, अंकुर मिश्रा, सोनम पालिया, आर.के.रामटेके, श्रीमती राजेश्वरी सोनी, प्रियंका हट्टेवाल, राकेश पटेल सहित हितग्राही उपस्थित थे।
होली पर्व के दौरान बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही । थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा आम स्थान…
राजनांदगांव। लोकसभा क्षेत्र माननीय सांसद श्री संतोष पांडे जी गंज चौक राजनांदगांव में स्थापित बालाजी…
राजनांदगांव। शहर के शंकरपुर के दोस्तों का एक ग्रुप आज लगभग दोपहर 2 बजे शिवनाथ…
राजनांदगांव 13 मार्च। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सांसद श्री संतोष पांडे ने जिले…
राजनांदगांव 13 मार्च। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने नागरिकों को रंग पर्व होली की हार्दिक…
राजनांदगांव छुरिया:- जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12…
This website uses cookies.