राजनांदगांव 12 अगस्त। भारत सरकार आवास एंव शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा जारी प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन की कडी में नगर निगम राजनांदगांव द्वारा एएचपी मोर मकान मोर चिन्हारी अंतर्गत रेवाडीह,पेन्ड्री,लखोली व मोहारा में आवास का निर्माण किया गया है। जिसमेें से मोहारा, रेवाडीह एवं लखोली में निर्मित आवास के लिये आज डबरी पारा ठाकुर दैय्या तालाब, रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नीचे एवं बैला पसरा नया बस स्टैण्ड के पास में,इंदिरा सरोवर मठपारा, शंकरपुर रेल्वे तालाब,नंदई में अस्थाई रूप से निवासरत 34 परिवारो को लाटरी के माध्यम से आवास आबंटित किया गया।
जिसमें पर्ची निकाल कर हितग्राही अपने अपने आवास को प्राप्त किये। इस अवसर पर पुर्नवास एवं नियोजन विभाग के प्रभारी सदस्य भागचंद साहू, जल विभाग के प्रभारी सदस्य सतीश मसीह, पार्षद श्रीमती पूर्णिमा नागदेवं विशेष रूप से उपस्थित थे।
लाटरी के संबंध में आवास योजना के नोडल अधिकारी व कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर आवास मोर चिन्हारी के तहत अस्थाई रूप से तालाब व रोड के किनारे निवास करने वाले व अतिक्रमण से हटाये गये लोगों के लिये रेवाडीह,पेन्ड्री,लखोली व मोहारा मेें आवास का निर्माण किया गया जिसमें से रेवाडीह में निर्मित 150 आवासो, मोहारा में निर्मित 145 आवास एवं लखोली में निर्मित 304 आवासों के लिये आज डबरी पारा ठाकुर दैय्या तालाब, रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नीचे एवं बैला पसरा नया बस स्टैण्ड के पास में,इंदिरा सरोवर मठपारा, शंकरपुर रेल्वे तालाब,नंदई में अस्थाई रूप से निवासरत 34 परिवारों को लाटरी के माध्यम से आवास आबंटित किया जा रहा है।
जिससे उन्हें अपने स्वयं के आवास का लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर उपायुक्त सुदेश सिंह सहायक नोडल अधिकारी संदीप तिवारी, राजस्व निरीक्षक हितेश ठाकुर, सीएलसटीसी ललित मानकर, सुश्री सोनम पालिया, आर.के.रामटेके, ज्ञान कुमार साहरे, सुश्री प्रियंका हट्टेवाल, राकेश पटेल सहित हितग्राही उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.