राजनांदगांव: मोहला के अंतिम छोर पाटनखास संकुल में भी डिजिटल पढ़ाई प्रारम्भ…

राजनांदगांव- 24 सितम्बर 2020। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के लिए पहचान रखने वाले मोहला विकासखंड के अंतिम छोर पर स्थित पाटनखास संकुल के 13 स्कूलों में संसदीय सचिव श्री इन्द्रशाह मंडावी द्वारा डिजिटल क्लास का उदघाटन किया गया। संसदीय सचिव श्री इन्द्रशाह मंडावी ने शिक्षकों व ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के प्रति मोहला विकासखंड की प्रगति दुसरो के लिए अनुकरणीय है।

Advertisements

अब पाटनखास संकुल के 13 स्कूलों में स्मार्ट टीवी लगाकर डिजिटल पढ़ाई कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि स्वप्रेरित होकर ग्रामीणों, स्थानीय जनप्रतिनिधि और शिक्षकों ने अपने स्वयं के खर्च से नवाचार किया है। इसमें आर्थिक सहयोग के रूप में सरपंच पाटनखास इंदिया कोमरे व  सरपंच पाटनवाड़वी जंत्री बाई पोरेटी ने 6 स्कूलों को 18-18 हजार रूपए तथा  सरपंच मोहला सरस्वती ठाकुर ने 6 हजार रूपए दान किया। टीवी के लिए शेष राशि शिक्षकों द्वारा स्वयं एकत्रित की गई। इस अभिनव प्रयास के लिए विधायक श्री इन्द्रशाह मंडावी द्वारा प्राथमिक शाला पाटनखास के बालीम राम चन्द्रवंशी, माध्यमिक शाला पाटनखास के सराधू राम केराम, श्रीराम गोटे, मनोज कुमार मन्डावी, प्राथमिक शाला पाटनटोला के खिलेश कुमार साहू, गोविंद सिंह कुन्जाम, प्राथमिक शाला भुरकुंडी के तिलक राम साहू, दाऊ सिंह भुआर्य, प्राथमिक शाला पथरेल के केशर लाल देशमुख, श्रीमती सगुना कुन्जाम, प्राथमिक शाला तोयागोंदी के कौशिल्या मन्डावी, लखन लाल नुरेशिया, प्राथमिक शाला  खुनेरा के दयालू राम हारमें, प्राथमिक शाला पाटनवाड़वी के ईश्वर लाल पडौती, चोवा राम ठाकुर, माध्यमिक शाला पाटनवाड़वी के अम्बु राम मन्डावी, रामचंद ताराम, प्राथमिक शाला इहोडा के दिनेश्वर पटेल, प्राथमिक शाला साल्हे के राजकुमार सरजारे, प्राथमिक शाला टेमली के पवन कुमार चन्द्रवंशी, प्राथमिक शाला बंजारी के राजेश कुमार सिन्हा, गैंद लाल वर्मा, प्राथमिक शाला छुरियाडोंगरी के लखा राम सोनकर, हेमवती गोटे, माध्यमिक शाला छुरियाडोंगरी के सुवेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, चन्द्रमनी वाल्देकर का सम्मान किया। साथ ही इस कार्य के लिए अपना अमूल्य सहयोग देने वाले सीएसी पाटनखास कुमार सिंग डिल्ला को भी प्रशस्ति देकर सम्मानित किया।


इस मौके पर विधायक श्री इन्द्रशाह मंडावी सहित सभी अतिथि ने प्रेरणास्त्रोत राजेन्द्र कुमार देवांगन एबीईओ और समाज सेवी शिक्षाविद संजय जैन व शिक्षक राजकुमार यादव की प्रसंशा की। जिनके प्रयासों से मोहला में पढ़ाई के लिए नवाचार हो रहा है। इस उदघाटन समारोह में श्री इन्द्रशाह मंडावी सहित श्री संजय जैन, श्री लगनु चंद्रवंशी, गामिता लोनहारे, श्री रामप्रसाद घावड़े, श्री अगनु कुमेटी, श्री नोहरू कुमेटी, सरस्वती ठाकुर, श्री अजय राजपूत, ऐश्वर्य साहू, श्री कन्हैया राजपूत, सुरजीत राजपूत, मीना मांझी, श्री सदानंद शेंडे, इंदिया कोमरे, जंत्री पोरेटी, श्री राजेन्द्र चक्रधारी, श्री पी एस तरार, डीएमसी श्री भूपेश साहू, एपीसी श्री सतीश ब्यौहरे, बीईओ श्री रोहित अम्बादे, एबीईओ श्री राजेन्द्र कुमार देवांगन, बीआरसी श्री खोमलाल वर्मा, प्राचार्य श्री जनक तिवारी उपस्थित रहे। श्री संजय जैन ने कहा कि मोहला में शिक्षा की प्रगति ने सिद्ध कर दिया कि वनांचल में भी विकास की अपार संभावनाएं है, जिसे श्री राजेन्द्र देवांगन सहित क्षेत्र के शिक्षकों ने गति प्रदान की है।

एबीईओ श्री राजेन्द्र देवांगन ने बताया कि अब मोहला के 137 प्राथमिक व माध्यमिक शाला में स्मार्ट टीवी से पढ़ाई की तैयारी हो गयी है, जल्दी ही मोहला ब्लाक के सभी स्कूलों में स्मार्ट टीवी के माध्यम से अध्यापन करवाये जाने का प्रयास किया जा रहा है।

Laxmikant chandel

Recent Posts

मोहला : सम्मान: सीमा सशस्त्र बल के 61वीं वर्षगांठ पर नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मिला वीरता पदक पुरुस्कार…

- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…

20 hours ago

राजनांदगांव : “छत्तीसगढ़ हॉकी लीग: युवाओं के खेल कौशल को निखारने की अद्भुत पहल”-संतोष पाण्डेय…

"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…

21 hours ago

राजनांदगांव : किसानों को कृषि के उन्नत तकनीक के साथ शासन की योजनाओं से कराया गया अवगत…

सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…

21 hours ago

खैरागढ़: बाल नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत 7367 छात्रों का किया नेत्र परीक्षण…

दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…

21 hours ago

राजनांदगांव : महतारी शक्ति ऋण योजना के अंतर्गत 25 हजार रूपए तक ऋण भी उपलब्ध कराने का लिया गया निर्णय…

*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…

21 hours ago

This website uses cookies.