राजनांदगांव/मोहला , 28/04/2021 – पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार थाना मोहला के अपराध क्रमांक 44/21 धारा 302, 307 भादवि 3(2)(5) एक्ट्रोसिटी एक्ट के आरोपी अशोक कुमार यादव पिता शंकरलाल उम्र 30 साल साफिन हाईस्कूल सेक्टर कोआपरेटिव लाईन वार्ड नं 09 दल्लीराजहरा जिला बालोद (छ.ग.) द्वारा हर्रोटोला निवासी बाल सिंह के घर शादी के दौरान हुए विवाद को लेकर दिनांक घटना 26/04/21 के रात्रि 11.30 बजे के आसपास जब मृतक थानसिंह टेकाम पिता मोतीराम टेकाम उम्र 40 साल साकिन हरौटोला थाना मोहला जिला राजनांदगांव, अपने साथी चैन सिंह के साथ पैदल घर जा रहा था, इसी दौरान आरोपी अशोक कुमार यादव द्वारा स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 07 एमबी 8692 से मृतक थान सिंह की ठोकर मार कर जमीन में गिराकर घसीटा एवं कार को मृतक के ऊपर चढ़कर फरार हो गया। आरोपी अशोक यादव द्वारा मृतक के साथी चैनसिंह के ऊपर भी कार चढ़ाकर हत्या करने का प्रयास किया चैनसिंह द्वारा सड़क से नीचे कूद जाने से बच गया।
मृतक को अंदरूनी गंभीर चोट लगने से मृत्यु हो गई चश्मदीद साक्षी चैन सिंह पिता कचरूराम कोरेटी उम्र 40 साल साकिन हरौटोला थाना मोहला जिला राजनांदगांव के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोगरगढ़ / मानपुर श्री जय प्रकाश बढई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं०चौकी श्री घनश्याम कामड़े के मार्ग दर्शन में त्वरित करते हुए टीम गठित कर दल्लीराजहरा जिला बालोद से घटना में प्रयोग की गई स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 07 एमबी 8592 को जप्त किया गया एवं आरोपी अशोक कुमार यादव पिता शंकर लाल यादव उम्र 30 साल साकिन हाईस्कूल सेक्टर कोआपरेटिव लाईन वार्ड नं. 09 दल्लीराजहरा जिला बालोद (छ.ग.) को दिनांक 28/04/21 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस त्वरित कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक श्रवण कुमार चौबे, रवि शंकर डहरिया, सउनि शंकर बर्वे, इब्राहिम खान प्र. आर. गौतम भुआर्य, ऋषभ ठाकुर, महेश तारम, आर. जोगेश्वर नेताम, भावानी विश्वकर्मा, गिरिश कोमा, रूपेन्द्र मागरे, हमिद यादव, डामेश्वर ठाकुर सराहनीय योगदान रहा।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.