ग्राम सुढ़ियाल में 12 व्यक्ति निवास करते है वहां पहुंचा डाकघर
सांसद संतोष पांडे के अथक प्रयास से जिले के 62 गाँव में अत्याधुनिक सुविधा
राजनांदगांव 04-01-2025 सांसद संतोष पांडे के सतत प्रयास, संसद सत्र में राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के लिए लगातार आवाज उठाने का सुफल नये वर्ष में मिल रहा है ।राजनांदगांव डाक संभाग बनने के बाद सांसद के प्रयास से डाक संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी जिले में कुल 22 नये शाखा डाकघर खुलने जा रहा है ! इन शाखाओं के अंतर्गत 62 गांवों में डाकघर की सुविधा मिलेगी। राज्य सरकार व केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का सुदूर वनांचल क्षेत्रों में स्थित ग्रामीण अपने गांव-घर में लाभ उठा पाएंगे ।
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व विष्णुदेव सरकार सबका साथ- सबका विकास मार्ग में चलते हुए मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के 62 गांवों के ग्रामीण डिजीटल पेमेंट, आधार चेकिंग सुविधा, बचत बैंक संबंधी खाते , पेंशन और सभी सरकारी योजनाएं डाकघर के माध्यम से ग्रामीणों को सीधे घर में सुविधाएं देने जा रही है । सांसद संतोष पांडे ने राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र की जनता को बधाई देते हुए कहा कि संसदीय क्षेत्र में डाक संभाग बनने के बाद ग्रामीणों को डाकसुविधा के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे उनके गांव-घर में पहुंचेगा जिसके चलते उनके समय व पैसों की बचत होगी ।
इसके साथ ही सांसद संतोष पांडे ने विशेष रुप से उल्लेख किया कि मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के सुढि़याल गांव में मात्र दो घर, 12 लोगों के लिए डाकघर की सुविधा मिलने जा रही है , यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की वनांचल स्थित ग्रामीणों के प्रति उनकी संवेदनशीलता का श्रेष्ठ उदाहरण है । वनांचल जिला मोहला मानपुर अम्बागड़ चौकी के समस्त जनता और भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्त्ता एवं जनप्रतिनिधि श्रीमती नम्रता सिंह, श्रीमान मदन साहू, श्रीमान संजीव शाह जी, श्री दिलीप वर्मा जी, श्री खोरभहरा राम यादव जी, श्री रमेश हिडामे, श्री भोजेश शाह,
श्री उमाकांत टांडिया, श्री नरसिंह भंडारी, ,श्रीमती राधिका अंधारे, श्री अरुण यादव, श्री लखन कलामे,श्री विजय जैन, श्री अनिल गुप्ता, श्री योगेंद्र कोड़ापे समेत समस्त मण्डल अध्यक्ष सुश्री कंचन माला भुआर्या, प्रकाश मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, कमल तापड़िया, संदीप साहू,आशीष द्विवेदी एवं समस्त कार्यकर्ताओ के तरफ से आदरणीय सांसद श्री संतोष पाण्डेय जी को जिले में 22 नए डाकघर शाखा खोलने पर धन्यवाद और आभार, आपके इस प्रयास से 62 गावों में डाकघर की सुविधा मिलगी और सुदूर वंनाचल क्षेत्रों में भी ग्रामीणजन केंद्र और राज्य शासन की सभी योजनाओं का लाभ ले पाएगे।
2313.44 लाख रूपये का भूमिपूजन एवं 56.50 लाख रूपये के विकास कार्यो का करंेगे लोकार्पण…
राजनांदगांव 05 जनवरी 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 6 जनवरी 2025 को राजनांदगांव जिले…
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने एक आदेश जारी कर 13 निरीक्षक एवं 7 उपनिरीक्षकों…
कलेक्टर ने ली प्राचार्यों की मैराथन बैठक- जिले में बोर्ड परीक्षा परिणाम को बेहतर करने…
राजनांदगांव / विद्यार्थीयो के बीच गणित विषय के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से राजनांदगांव…
- निर्माणाधीन कार्यों का किया निरीक्षणराजनांदगांव 04 जनवरी 2025। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री…
This website uses cookies.