राजनांदगांव – मोहला मानपुर चौकी को जिला बनाने की घोषणा के पश्चात शहर उत्तर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली ब्लाक के पदाधिकारियों के साथ मोहला मानपुर के लोकप्रिय विधायक व संसदीय सचिव श्री इन्दर शाह मंडावी जी के निवास दुर्ग जाकर गुलदस्ता भेंट कर व मिठाई खिलाकर मोहला मानपुर को नया जिला बनने पर बधाई दी ।
जिले के मानपुर मोहला को पृथक जिला बनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ऐसी घोषणा होते ही मानपुर मोहला क्षेत्र में खुशी की लहर चल पड़ी उत्साही एक दूसरे को बधाई देने लगे तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विशेष आभार जताया गया।
इसी दौरान अध्यक्ष उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आसिफ अली की ओर से भी मानपुर मोहला के क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव इंद्रसाह मंडावी एवं मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया गया।
उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली ने कहा कि मानपुर मोहला क्षेत्र को नए जिले की सौगात मिलना नि:संदेह किसी उत्साह से कम नहीं है मानपुर मोहला के साथ ही साथ अन्य 3 नए जिले की घोषणा से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनहितेशी सोच एक बार फिर परिलक्षित हुई है।
मानपुर मोहला को नया जिला बनाए जाने से इस क्षेत्र के विकास में अब और तेजी आएगी तथा लोगों की समस्याओं का समाधान भी सुलभ आसान हो जाएगा। मानपुर मोहला क्षेत्र को नया जिला बनाने की घोषणा करने के लिए उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आसिफ अली ने क्षेत्रीय विधायक इंद्रसाह मंडावी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
इस दौरान उत्तर ब्लाक के उपाध्यक्ष अमिट जंघेल,उपाध्यक्ष केशव पटेल,उपाध्यक्ष राहुल खोब्रागडे, महामंत्री व प्रवक्ता हितेश गोन्नाडे,महामंत्री जितेंद्र कौशिक,अरशद खान ,महामंत्री शिवम गड़पायले, प्रवक्ता मोहनीश गेडाम,उपस्थित थे. यह जानकारी उत्तर ब्लॉक के प्रवक्ता हितेश गोन्नडे ने दी।
राजनांदगांव। छुरिया - नगर पंचायत अध्यक्ष अजय पटेल आज ने छुरिया के वार्ड नं. 13 …
- कलेक्टर ने हितग्राही के हाथों कराया मुर्गी पालन केंद्र उद्घाटन,बिहान दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने…
महापौर यादव एवं आयुक्त विश्वकर्मा ने दी बधाई राजनांदगांव 24 मार्च। नगर निगम के नव…
साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 10 मार्च से 2 अपै्रल 2025 तक प्रातः 11ः30 से…
दुकानदारो को डस्टबिन रखने दिये समझाईस राजनांदगांव 24 मार्च। स्वास्थ्य सेवाओ में गुणात्मक सुधार लाने…
राजनांदगांव। एन आई ई पी आई डी सिकंदराबाद के द्वारा संचालित दिव्याँगजन कौशल विकास, पुनर्वास…
This website uses cookies.