मोहला । ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा के शिक्षक सुनील शर्मा एवं मितानिन श्रीमती शमा परवीन, श्रीमती रेवती बाई, श्रीमती उमेश्वरी बाई द्वारा गांव के प्रमुख स्थानों चौक चौराहों गली मोहल्लों एवं सभी वार्डों की दीवारों पर कोरोना संक्रमण की जांच कराने टीका लगवाने व कोरोना संक्रमण के लक्षण एवं इससे बचाव के उपाय नारा के माध्यम से दीवारों पर लिख कर दे रहे हैं।
शासकीय प्राथमिक शाला रेंगाकटेरा के शिक्षक सुनील शर्मा, नंदकुमार साहू, श्रीमती सुनीता वर्मा, विष्णु साहू, अभिकेश वर्मा (संकुल समन्वयक) द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
बता दें कि लगातार इन गांव के शिक्षकों एवं मितानिनों ने जब से कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है तब से लेकर लगातार कोरोना संक्रमण से बचाव के अनेक उपाय किए हैं। वहीं समय-समय पर जागरूकता फैलाने का भी कार्य किया है ।
वहीं दीवारों में नारा लेखन करना घर घर जाकर सर्वे का कार्य करना लोगों को वैक्सीनेशन हुआ या नहीं, कोरोना जांच कराने के लिए प्रेरित करना इस तरह का कार्य शिक्षक एवं मितानिन द्वारा किया जा रहा है । शिक्षकों द्वारा समय-समय पर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को लेकर भी अनेक कार्य किये जाते हैं।
शिक्षकों के इस प्रेरणा से प्रेरित होकर लोग कोरोना संक्रमण जांच कराने व वैक्सीनेशन कराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी पहुंच रहे हैं। इस कार्य में सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार देवांगन, शिक्षक राजकुमार यादव, लोकेश ठाकुर, शेख अफजल, मलेश मालेकर एवं प्रेमलता शर्मा का विशेष मार्गदर्शन रहा।
राजनांदगांव। होली का पर्व मनाने अपने पैतृक घर गये यादव परिवार में चोरी की घटना…
राजनांदगांव। मोहला-मानपुर जिला मुख्यालय में होली की रात पिता-पुत्र में खूनी वारदात हो गयी। पिता…
खैरागढ़ जिले के साल्हेवारा इलाके में होली की रात नशे में धुत्त पति-पत्नी के बीच…
राजनांदगांव। अपने भाइयों द्वारा पैतृक जमीन को बेचे जाने पर खुद के हिस्से की राशि…
संस्कारधानी सहित अंचल में उमंग-उत्साह व आस्था का पर्व होली धूमधाम से मनाया गया। होलिका…
होली पर्व के दौरान बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही । थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा आम स्थान…
This website uses cookies.