राजनांदगांव- राष्ट्रीय मासिक पत्रिका द ट्रायो के द्वारा जल संवर्धन एवं संरक्षण के उद्देश्य से माह के प्रत्येक प्रदोष पर राजनांदगांव जिले की जीवनदायिनी शिवनाथ नदी के तट मोहारा राजनांदगांव में शिवगंगा आरती की शुरुआत की गई थी जो कोरोना संक्रमण के चलते बंद थी उसे राजनांदगांव की महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख के मुख्य आतिथ्य में आज 27 दिसम्बर को पुनः शुरुआत की गई।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख में कहा कि यह हम सब के लिए परम सौभाग्य की बात है कि हम ऐसे पुनीत कार्य के सहभागी बन रहे हैं जल ही जीवन है और हम सबको जल की महत्वता को समझ कर इसे बचाने और संधारित करने का कार्य करना है द ट्रायो का यह आयोजन राजनांदगांव के प्रमुख आयोजनों में जाना जाने लगा है मैं अपनी ओर से ऐसे पुनीत आयोजनों के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं ततपश्चात महापौर को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
इस अवसर पर छ ग प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव अधिवक्ता कुसुम दुबे , नगर निगम के कार्यपालन यंत्री दीपक जोशी, द ट्रायो के विधिक सलाहकार रूपेश दुबे,एल्डरमैन राजा गुप्ता द ट्रायो ग्रुप के प्रमुख आलोक शर्मा, हिंदु युवा मंच के अध्यक्ष किशोर माहेश्वरी, राजा ताम्रकार,हाफिज खान परमानंद रजक, मनीष द्विवेदी, सरिता साहू ,दीपक भारती सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मिलन साहू ने किया।
राजनांदगांव।ग्राम सिंघोला मां लक्ष्मी युवा उत्सव समिति शक्ति चौक एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से…
राजनांदगांव। शहर से गुजरने वाले फ्लावर में आज दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। मिली…
जलस्रोतों के संरक्षण व संवर्द्धन का संकल्प लेने मुख्यमंत्री ने किया आह्वान खारुन नदी तट…
कांकेर के जिला न्यायालय परिषर में एक बार फिर भालू घुस आया है। बीते दिन…
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, पूर्व राज्यपाल श्री रमेश बैस एवं उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने…
डोंगरगढ़ l डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पलांदुर के पूर्व सरपंच मानिक लाल वर्मा ने…
This website uses cookies.