राजनांदगांव- मोहारा बाईपास रोड में पिस्टल लहराते पिता-पुत्र को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। गुण्डे, बदमाशों पर थाना बसंतपुर की ताबड़तोड कार्यवाही, आरोपियों से 1 पिस्टल, 1 मैगजीन और 1 राऊंड जप्त किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुण्डे बदमाशों और आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने का पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के निर्देश जारी होने के तारतम्य में अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम व नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन के मार्गदर्शन में थाना बसंतपुर के थाना प्रभारी आशीर्वाद राहगांवकर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें उप निरीक्षक भोला सिंह, आरक्षक विभाष सिंह, गिरीश साहू, प्र०आर० नवीन क्षेत्रीय रहे जो मुखबीर की सूचना के आधार पर कि मोहारा बाईपास रोड के पास एक युवक अपने हाथ में पिस्टल रखकर लहरा रहा है और आसपास के लोगों को धमका रहा है।
पुलिस टीम पहुंचकर घेराबंदी करने लगी तो देखा कि एक आदमी पिस्टल हाथ में लेकर लहरा रहा था और कह रहा था चला दूंगा, चला दूंगा, आरोपी का बेटा पिस्टल अपने हाथ में लेकर पापा गोली चलाते है बोलकर छीन लिया जिसे पुनः उसके पिता ने पुलिस की उपस्थिति भांपकर बेटे से वापस लेकर छुपाने लगा। पुलिस के तगड़ी घेराबंदी के कारण आरोपी के हौसले पस्त हो गए और वह गोली नहीं चला पाया पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तत्काल दोनो पिता-पुत्र को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
पिता के कब्जे से 1 नग पिस्टल मैगजीन मय 1 राऊंड जप्त की और आरोपियों को थाना लाकर विधिवत पूछताछ आरोप कबूल करने पर गिरफ्तार किया गया। राजनांदगांव में इस प्रकार के अपराधों को रोकने बसंतपुर पुलिस आगे भी सक्रिय रहकर यह अभियान जारी रखेगी। आरोपी01. नरेश कुमार साहू पिता अमर सिंह साहू उम्र 40 वर्ष साकिन पुराना ढाबा वार्ड नं0 04 थाना लालबाग जिला राजनांदगांव (छ ग), आरोपी 02. हितेश कुमार साहू पिता नरेश साहू उम्र 18 वर्ष साकिन पुराना ढाबा वार्ड नं० 04 थाना लालबाग जिला राजनांदगांव (छ0ग० )।
राजनांदगांव। होली का पर्व मनाने अपने पैतृक घर गये यादव परिवार में चोरी की घटना…
राजनांदगांव। मोहला-मानपुर जिला मुख्यालय में होली की रात पिता-पुत्र में खूनी वारदात हो गयी। पिता…
खैरागढ़ जिले के साल्हेवारा इलाके में होली की रात नशे में धुत्त पति-पत्नी के बीच…
राजनांदगांव। अपने भाइयों द्वारा पैतृक जमीन को बेचे जाने पर खुद के हिस्से की राशि…
संस्कारधानी सहित अंचल में उमंग-उत्साह व आस्था का पर्व होली धूमधाम से मनाया गया। होलिका…
होली पर्व के दौरान बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही । थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा आम स्थान…
This website uses cookies.