राजनांदगांव 20 दिसम्बर। नगर निगम द्वारा मोहारा वार्ड नं. 47 स्थित शारदा मंदिर के पास महापौर निधि अंतर्गत 5.00 लाख रूपये की लागत से कुम्हार समाज के लिये सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है। जिसका आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने एक संक्षिप्त एवं गरिमामय आयोजन में फीता काटकर पट्टीका का अनावरण कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री मधुकर वंजारी, श्री भागचंद साहू, श्री गणेश पवार, श्री अमीन हुद्दा, वार्ड पार्षद श्रीमती सरिता अवधेश प्रजापति, पार्षद श्री अरूण देवांगन, पूर्व पार्षद श्री अवधेश प्रजापति विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में समाज के अशोक प्रजापति, लक्ष्मण प्रजापति, राजेन्द्र प्रजापति, गब्बर प्रजापति, गणेश प्रजापति, मोरज प्रजापति, हनुमान सरवन, शारदा प्रजापति, मनोहर प्रजापति, विजय प्रजापति, शीतल प्रजापति,संतोषी प्रजापति द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने मॉ शारदा की पूजा अर्चनाकर सामुदायिक भवन का विधिवत लोकापर्ण किया।
लोकार्पण कार्यक्रम में अपने संबोधन में महापौर श्रीमती देशमुख ने कुम्हार समाज को बधाई देते हुए कहा कि, समाज वालो की मांग पर महापौर निधि से सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है। भवन निर्माण होने से अब समाज के लोगों को सामाजिक बैठक एवं अन्य आयोजनों के लिये वार्ड में ही एक उचित स्थान मिल गया। उन्होंने कहा कि आपके वार्ड की पार्षद सरिता एवं पूर्व पार्षद अवधेष प्रजापति ने मांग की थी कि वार्ड में सभी प्रकार के कार्य तो हो रहे है लेकिन हमारे समाज के लिये भवन नहीं है, उनकी मांग पर महापौर निधि से 5 लाख रूपये की लागत से भवन निर्माण कराया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री माननीय बघेल जी ने राजनांदगांव निगम सीमाक्षेत्र में विभिन्न समाजों का भवन निर्माण के लिये 2 करोड से अधिक राशि प्रदान किये थे, जिससे समाजो का भवन तैयार हुआ और आज समाज के लोग अपने स्वयं के भवन में विभिन्न गतिविधिया संचालित कर रहे है।
कार्यक्रम को महापौर परिषद के सदस्य श्री मधुकर वंजारी व पार्षद श्री अरूण देवांगन ने भी संबोधित करते हुये सामाजिक भवन बनने के लिये कुम्हार समाज को बधाई दी और कहा कि पार्षद के प्रयास से वार्ड में विकास कार्य हो रहे है और उन्ही की पहल पर आज समाज का भवन बनकर तैयार हुआ। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार पूर्व पार्षद श्री अवधेष प्रजापति ने किया। इस अवसर पर उप अभियंता श्रीमती ज्योति साहू सहित कुम्हार समाज के लोग उपस्थित थे।
राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…
06 आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आरोपीयो ने अभ्यर्थीयो से लेनदेन कर उनके…
राजनांदगांव 21 दिसम्बर 2024। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के…
*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…
अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…
- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…
This website uses cookies.