राजनांदगांव: मौसमी बिमारी डेंगू मलेरिया के रोकथाम एवं सफाई व्यवस्था के संबंध में महापौर ने ली बैठक…

राजनांदगांव 30 सितम्बर। शहर में मौसमी बिमारी मलेरिया, डेंगू एवं अन्य संक्रामक बिमारी फैलने की आशंका को देखते हुये महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने आज अपने कक्ष में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर किये जा रहे कार्यो के संबंध में जानकारी ली और संक्रामक बिमारी से बचने नागरिको को समझाईस देने के निर्देश दिये।

Advertisements

महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि डेंगू मलेरिया फैलने की संभावना बढ रही है, जिसे ध्यान में रखते हुये साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त किया जाये। सभी कर्मचारी निर्धारित समय तक अपने कार्य में उपस्थित रहे, नाली नालों की नियमित रूप से सफाई कर कचरा उठावें। नल एवं हैण्ड पंप के पास पानी भरान की स्थिति पर कच्ची नाली खोद कर निकासी करे और दवाई व ब्लिचिंग का छिडकाव करें। घर घर जाकर क्लोरिन टेबलेट का वितरण करे।

उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी समय में कार्य पर उपस्थित नहीं होते और न ही निर्धारित समय तक सफाई करते हे। इसके अलावा लंबे समय तक अनुपस्थित भी रहते है,उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही करे। उन्होने कहा कि नागरिकों को भी संक्रामक बिमारी की रोकथाम व बचाव के संबंध में समझाईस देवे।

प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय यादव ने जानकारी देते हुये बताया कि गढ्डो में भरे पानी निकासी कर दवाई का छिडकाव किया जा रहा है। इसके अलावा घर घर जाकर कूलर से पानी निकालने, टब व गमला में भरे पानी खाली करने समझाईस दी जा रही है तथा अब तक वार्डो में जाकर घरों से 411 कुलर पानी खाली कराया गया और वार्डो के प्रत्येक घरों में क्लोरिन टेबलेट का वितरण किया जा रहा है, अब तक 38 हजार क्लोरिन टेबलेट का वितरण किया गया है। शहर में फागिंग व स्प्रे कार्य किया जा रहा है।

महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि जो फागिंग मशीन खराब है, उसका मरम्मत कराया जाये तथा नई फागिंग मशिन व स्प्रे मशीन क्रय करने की कार्यवाही करे। ऐसा मशीन क्रय किया जाये जो गलियों मे जाकर फागिंग कर सके। शहर के बाहरी क्षेत्रों सहित फल सब्जी बाजार तथा आंतरिक क्षेत्रों मे भी स्प्रे कार्य कराये, इसके अलावा ग्रामीण वार्डो में उगने वाले कटीली झाडी कटावे और आगामी नवरात्रि त्यौहार को ध्यान में रखते हुये मंदिरों व तालाबों के आस पास साफ सफाई कर चूना डाले व दवाई का छिडकाव करे।

निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि कर्मचारी नियमित रूप से निर्धारित समय तक कार्य करे। पहले फांगिंग स्प्रे कराते समय लोगों से रजिस्टर में हस्ताक्षर कराया जाता था जो कि अब बंद हो चुका है उसे पुनः प्रारंभ करे, ताकि नागरिकों को भी जानकारी हो और उनके राय से हम भी अवगत होवे। लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारी की सूची तैयार करे और उनके खिलाफ कार्यवाही करे। हर दो दिन में फागिंग व स्प्रे कार्य करना सुनिश्चित करे तथा जो डस्टबिन टूट गया है उसका मरम्मत कराये। फ्लाई ओव्हर के नीचे चाय दुकानों से गंदगी फैलाने पर जूर्माना लगावे।

महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि मौसमी बिमारी डेंगू मलेरिया से बचने, सावधानी बरते घर के आस पास पानी न जमा होने दे, मच्छरदानी का उपयोग करे। ताजे फल सब्जी का उपयोग करे, पानी छान कर व उबाल कर पीये, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य गणेश पवार, लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सदस्य मधुकर वंजारी, उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह,प्र. स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव, स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा व स्वास्थ्य प्रभारी उपस्थित थे।

RAHUL RAMTEKE

Recent Posts

दुर्ग: भारती विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी संकाय में एक दिवसीय वेबिनार आयोजित…

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…

7 hours ago

राजनांदगांव: शांतिनगर में निर्मित सामुदायिक भवन का महापौर ने किया लोकार्पण…

राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…

7 hours ago

राजनांदगांव: गुरूद्वारा चौक में अतिक्रमण कर पसरा लगाने वाले को हटाये…

नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…

7 hours ago

राजनांदगांव: निगम का सिंगल यूज प्लास्टिक जप्ती अभियान चला लखोली क्षेत्र मंे…

10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…

8 hours ago

राजनांदगांव: आयुक्त विश्वकर्मा आज सुबह पहुचे वार्डो में सफाई देखने…

नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…

8 hours ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक…

राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…

10 hours ago

This website uses cookies.