स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं को किया संबोधित
– प्रधानमंत्री के उद्बोधन का कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ एवं अन्य अधिकारियों ने किया श्रवण
– ऊर्जा और स्फूर्ति से परिपूर्ण स्वामी विवेकानंद के विचार और संदेश युग-युगांतर तक युवाओं के लिए पे्ररक
राजनांदगांव 12 जनवरी 2024। स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार एवं अन्य अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन का श्रवण किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय अध्यात्म और संस्कृति को वैश्विक पटल पर स्थापित करने वाले स्वामी विवेकानंद को उनकी जन्म-जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शत-शत नमन किया।
उन्होंने कहा कि ऊर्जा और स्फूर्ति से परिपूर्ण उनके विचार और संदेश युग-युगांतर तक युवाओं को कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने युवाओं से कहा कि आजादी के 75 वर्ष के अमृत काल में भारत को नई ऊंचाईयों पर ले जाना होगा। देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के असीम त्याग एवं बलिदान से हमारा देश आजाद हुआ है।
हम अपने देश का इतिहास स्वर्ण अक्षरों में लिख सकते हैं। 21वीं सदी के युवाओं की पीढ़ी सबसे सौभाग्यशाली पीढ़ी है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि देश के युवा अपना लक्ष्य हासिल करें और दुनिया में अपना परचम लहराएं। उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत करोड़ों युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया है।
युवाओं के लिए नये संभावनाओं का आसमान खोला जा रहा है। तकनीकी क्षेत्र में हमारा देश विश्व के अग्रिम पंक्ति के देशों में शुमार है। चन्द्रयान-3, आदित्य-1, आईएनएस विक्रम जैसे वैज्ञानिक सफलता हासिल की गई हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी जितनी अधिक होगी, देश का भविष्य उतना ही बेहतर होगा। कर्तव्यों को सर्वाेपरि रखते हुए कार्य करें तथा नशे एवं ड्रग्स से दूर रहे।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.