राजनांदगांव- प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी के निर्देशानुसार राजनांदगांव युवा कांग्रेस अध्यक्ष चेतन भानुशाली के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सांकेतिक पुतला दहन शहर के मानव मंदिर चौक में किया गया।
राजनांदगांव युवा कांग्रेस अध्यक्ष चेतन भानूशाली बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम एवं राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के साथ दुर्व्यवहार किया गया, जिसका विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सांकेतिक पुतला दहन किया गया उन्होंने बताया कि प्रदेश के उच्च पद पर आसीन महिला नेत्री सुरक्षित नहीं रहेंगी तो हम युवा कांग्रेस कार्यकर्ता आगे उग्र प्रदर्शन करेंगे।
भानुशाली ने कहा कि केंद्र सरकार बेटी बचाओ के नारे देते हैं पर उनके कार्यकाल में बेटी, महिलाएं सुरक्षित नहीं है प्रधानमंत्री के कार्यकाल में महिलाओं के साथ लगातार दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आ रही है जो कि निंदनीय है।
इस दौरान नितिन बतरा, राजिक सोलंकी, प्रीति वैष्णव, निखात परवीन, गोलू नायक, वीरेंद्र चंद्राकर, लक्ष्मण साहू, दिलू साहू, तारा साहू, पुनीत भारती, राहुल बन्दे, राजा चौहान, आसिश साहू, अंकित धकेता, हर्ष साहू, अभिमन्यु मिश्रा, अंकुर मिश्रा, प्रफुल्ल तायड़े, प्रतीक अग्रवाल, दिव्यांश चौरड़िया, सोहेल खान, शेख़ आसिफ़, लोकेश, विनोद गेंद्रे, राकेश चंद्राकर ,राहुल साहू, जयदीप ढाला, राहुल गजभिए, संजय साहू, परवीन लहरे, गोतम निषाद ,राजू साहू, लेकू यादव और युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.