राजनांदगांव 08 जून 2021। कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष 21 जून 2021 को सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2021 की सुबह 7 बजे से 22 जून 2021 की सुबह 7 बजे तक (24 घंटे) योगाभ्यास प्रोटोकाल के अनुसार ‘छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन’ का आयोजन किया जा रहा है।
मैराथन में भाग लेने के निम्नानुसार कार्य करना होगा। छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन के अंतर्गत कार्यालय प्रमुख अपने समस्त कर्मचारियों का 5 जून 2021 जून 2021 तक http://jansampark.cg.gov.in/yogwithchhattisgarh/registration.aspx लिंक पर क्लिक कर अपना पंजीयन करना है।
सभी पंजीयनकर्ताओं को डिजीटल प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
साथ ही हर जिले के प्रथम 100 पंजीयन को टी शर्ट प्रदान किया जाएगा। आवेदक को अपना पासपोर्ट फोटो साईज फोटो के साथ तीन यौगिक अभ्यासों (आसन, प्राणायाम, बंध अथवा मुद्रा) 5 मिनट का योगासन करते हुए अपना फोटो, वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर #yogwithchhattisgarh के साथ शेयर करना है।
वीडियो संदेश में यह बताना होगा कि कैसे योग कियाओं ने उनके जीवन को प्रभावित किया। विडियो क्लिप 15 जून तक भेजना होगा। 21 जून 2021 को सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर होने वाले सामान्य योग प्रोटोकाल की जानकारी के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जारी विवरण सोशल मिडिया प्लेटफार्म में उपलब्ध है। आयोजन का सीधा प्रसारण 21 जून 2021 की सुबह 7 बजे से 22 जून 2021 की सुबह 7 बजे तक (24 घंटे) छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं समाज कल्याण संचालनालय के फेस बुक पेज एवं यू-टयूब चैनल पर किया जाएगा।
कार्यक्रम में जिले के द्वारा 15 जून तक भेजे गये विडियो क्लिप का प्रत्येक जिले के लिए एक घंटे का समय दिया गया है। छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित वर्चुअल योगाभ्यास कार्यक्रम में ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक अधिक से अधिक (15 से 20 लाख) हितग्राहियों का लिंक पर रजिस्ट्रेशन कराने का लक्ष्य रखा गया है। जिले को 80 हजार का लक्ष्य दिया गया है। आपको निर्देशित किया जाता है कि अपने स्वयं का एवं आपके अधिनस्थ समस्त कर्मचारियों का दिये गये लिंक में पंजीयन कर क्रमांक 2 एवं 3 अनुसार आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
User comments राजनांदगांव। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के स्टाफ द्वारा लगातार जिला शिक्षा अधिकारी को…
राजनांदगांव। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के सड़कों का बुरा हाल है सड़कों की खस्ता…
महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को चन्द घंटे के भीतर भेजा गया सलाखों के…
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
This website uses cookies.