छात्र युवा मंच ने दिवंगत पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित कर लगाया रक्तदान शिविर
राजनांदगांव। जनजागृति एवं सामाजिक सेवा कार्याे से जुड़े छात्र युवा मंच परिवार द्वारा नगर निगम के सभागार में रक्तदान शिविर व श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 20 युवाओं ने रक्तदान कर राजनांदगॉव जिला, छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं भारत देश के दिवंगत गणमान्य नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिवंगत शहरवासियों के परिवारजन, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव,
नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, सरपंच संघ अध्यक्ष नोमेश वर्मा, पार्षद शिव वर्मा, पार्षद गगन आईच, समाज सेवी संतोष खंडेलवाल, छात्र युवा मंच संयोजक नागेश यदु रक्तवीर , संगठक लिकेश्वर सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष माधव साहू, प्रदेश प्रमुख चन्द्रभान जंघेल, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश साहू, लोकेश बारापात्रे, अगेश्वर वर्मा, राजु साहू, जितेंद्र साहू, भागवत वर्मा, दुष्यंत सेन, साहिल जंघेल, जमुना साहू व संगठन के सभी अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने दिवंगत पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रक्तदान को मानवसेवा का श्रेष्ठ माध्यम बताया । उन्होंने आंसदी से छात्र युवा मंच के गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा की आपकी टीम साल भर कोई न कोई सकारात्मक व रचनात्मक कार्य करती रहती हैं, हमेशा समाज के हित में कुछ न कुछ नया करने की सोचती है। नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने भी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित कर छात्र युवा मंच परिवार के इस पहल की सराहना की ।
पार्षद गगन आईच ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी रक्त वीरों को शुभकामनाएं देते हुए युवा मंच परिवार के सदस्य को इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने पर बधाई दी। छात्र युवा मंच संयोजक नागेश यदु ने बताया कि इस कार्यक्रम में उन परिवारों को सम्मिलित किया गया है जिनके परिवार के सदस्यों की मृत्यु 1 जनवरी 2024 से 31 दिसम्बर 2024 के बीच हुई है, इस प्रकार का आयोजन शहर में पहली बार हुआ है और ऐसा आयोजन हम प्रत्येक वर्ष करने का प्रयास करेंगे।
73 सार्वजनिक शौचालयो का मरम्मत राजनांदगांव 15 जनवरी। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत भारत सरकार…
वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर, राजस्व वसूली हेतु अभियान राजनांदगांव 15 जनवरी। इस वित्तीय वर्ष…
नव दंपतियों को भेंट किया गया चेक मोहला 15 जनवरी…
राजनांदगांव 15 जनवरी 2025। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में…
राजनांदगांव 15 जनवरी 2025। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री संजय अग्रवाल के…
राजनांदगांव 15 जनवरी 2025। एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना राजनांदगांव (शहरी) अंतर्गत बख्शी वार्ड क्रमांक…
This website uses cookies.