राजनांदगांव – रक्षाबंधन पर्व पर भाइयों से दूर रह रही बहनों के लिए उनके भाइयों तक रखी पहुंचाने पोस्ट ऑफिस द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। शहर के चार स्थानों पर जहां राखी मेल विशेष लेटर बॉक्स लगाए गए हैं। वहीं पोस्ट ऑफिस में भी बहनों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते विशेष इंतजाम किए गए हैं, जहां से बड़ी संख्या में बहनों द्वारा अपने भाइयों को प्रेम और स्नेह का रक्षा सूत्र भेजा जा रहा।
पोस्ट ऑफिस के माध्यम से प्रतिदिन सैकड़ों राखियां बहनों द्वारा भेजी जा रही है। 19 अगस्त को रक्षाबंधन के पर्व से पूर्व इन राखियों को भाइयों तक पहुंचाने डाक विभाग द्वारा इस कार्य को प्राथमिकता के साथ अंजाम दिया जा रह है।
4 बार खोले जा रहे बॉक्स
शहर के कृषि उपज मंडी, रामाधीन मार्ग, मानव मंदिर चौक सहित पोस्ट ऑफिस परिसर में लगे राखी मेल लेटर बॉक्स में भी राखियों की आवक अधिक है। अमूमन दिन में दो बार खोले जाने वाले इन लेटर बॉक्स को अब दिन में चार बार खोला जा रहा है, ताकि समय पर राखियां अपने गंतव्य तक पहुंच सके ।
विदेश में भी भेजी जा रही राखियां
पोस्ट ऑफिस के माध्यम से प्रतिदिन पोस्ट हो रही सैकड़ों राखियों के बीच कुछ लिफाफे विदेश में भी भेजे जा रहे हैं। यहां से प्रतिदिन 3-4 राखी के लिफाफे विदेश के पते के भी हैं, जिन्हें पोस्ट ऑफिस के माध्यम से विदेशों तक पहुंचाया जा रहा है।
राजनांदगांव। बेटे द्वारा आए दिन शराब पीकर घर में आकर गाली-गलौज किए जाने से परेशान…
राजनांदगांव।जिला साहू संघ राजनांदगांव द्वारा रामकुमार साहू पिताश्री स्वर्गीय चेतन राम साहू ग्राम डुमरडीह तहसील…
*माननीय अश्वनी वैष्णव जी से सांसद संतोष पांडे ने संसदीय क्षेत्र व छत्तीसगढ राज्य हेतु…
ग्रीष्म ऋतु में सुचारू पेयजल उपलब्ध कराने संयुक्त रूप से कार्य योजना बनाकर कार्य करने…
अवकाश के दिनों मे भी राजस्व वसूली करने कहा महापौर ने नागरिको से अपने बकाया…
राजनांदगांव। मानव सेवा व जनकल्याण के लिए अंचल सहित देशभर में पहचान बना चुकी बफार्नी…
This website uses cookies.