राजनांदगांव – सांसद संतोष पांडे ने रक्सौल-हैदराबाद ट्रेन क्रमांक 17005/17006 तथा दरभंगा-सिकंदराबाद ट्रेन क्रमांक 17007/17008 का राजनांदगांव में ठहराव प्राप्त कर लिया है, उल्लेखनीय है कि जिले के व्यापारी, उद्योगपति, विद्यार्थी, मरीज, पर्यटको का निरंतर हैदराबाद और सिकंदराबाद आवागमन होता है जिसकी मांग क्षेत्रवासियों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी |
सांसद पांडे ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि समय-समय पर उक्त ट्रेनों के ठहराव हेतु लोकसभा सहित महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर तथा मंडल रेल प्रबंधक नागपुर में आयोजित सांसदों की बैठकों में आवाज उठाने सहित माननीय रेल मंत्री से निरंतर व्यक्तिगत मुलाकात कर क्षेत्रवासियों की भावनाओं से अवगत कराते रहे हैं जिसका परिणाम है कि माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के कार्यालय से दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुई की ट्रेनों की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है जिसका आदेश शीघ्र जारी कर दिया जाएगा |
सांसद पांडे ने प्रधानमंत्री मोदी सहित रेल मंत्री श्री वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे राजनांदगांव के प्रति आरंभ से ही संवेदनशील है तथा उन्होंने हमेशा राजनांदगांव में रेल सुविधाओं की चिंता भी की है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण बहुप्रतीक्षित गौरी नगर स्टेशन पर अंडरब्रिज की ना सिर्फ स्वीकृत वरन कार्य की तैयारी, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तत्काल स्टोपेज देना है | इसके अतिरिक्त संसदीय क्षेत्र के मुसरा स्टेशन, मुढ़ीपार स्टेशन में प्लेटफार्म का निर्माण, जटकन्हार में फुट ओवर ब्रिज की स्वीकृति इसी कार्यकाल में दी गई है |
उन्होंने आगे कहा कि अत्यंत प्रसन्नता है कि अब ना सिर्फ युवा उच्च शिक्षा हेतु हैदराबाद से सीधे जुड़ेंगे वरन मरीजों को स्तरीय उपचार प्राप्त होगा | रक्सौल-हैदराबाद, दरभंगा-सिकंदराबाद ट्रेन स्टॉपेज स्वीकृति के लिए जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घांसी साहू, जिला महामंत्री रविंद्र वैष्णव, राजेंद्र गोलछा, सांसद प्रतिनिधि भरत वर्मा, मंडल अध्यक्ष तरुण लहरवानी , अतुल रायजादा सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सांसद सहित प्रधानमंत्री मोदी व रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है|
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.