राजनांदगांव। भाई-बहन के बीच अटूट रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन पर कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन प्रतिबंधों की परवाह किए बिना जमकर खरीदारी की जा रही है। सावन के आखिरी दिन सोमवार को बहनें भाइयों की कलाई में रंग-बिरंगी अंगूठियां सजाने के लिए बाजार में खरीदारी कर रही हैं।
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण 6 अगस्त तक शहर में तालाबंदी लागू है। तालाबंदी के बीच में लोग दोपहर 12 बजे तक खरीदारी करने के लिए बाजार में आने लगे हैं इसके कारण व्यापार मार्गों पर सैकड़ों लोगों के पहुंचने के साथ गलियों में लोगों की भीड़ है। ऐसे में ट्रैफिक जाम के हालात भी साफ नजर आते हैं। जिसके कारण सामाजिक दूरियों की दूरी उड़ती हुई दिखाई देती है। सोमवार को राखी त्योहार के कारण, महिलाएं और युवतियां भाइयों की कलाई को सजाने के लिए राखी की दुकानों पर पहुंच रही हैं और जमकर राखियां खरीद रही हैं। अन्य शहरों में रहने वाले भाइयों के कारण बहनों द्वारा भी राखियां पोस्ट की गई हैं।
जिले भर में कोरोना रोगियों की वृद्धि के साथ, जिला प्रशासन ने 24 से 29 जुलाई तक शहर में पूर्ण तालाबंदी लागू की। साथ ही, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से घर में रहने और घर से बाहर निकलने के दौरान मुखौटे और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील भी की थी। यहां, 30 जुलाई और 6 अगस्त को लॉकडाउन के बीच सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक की छूट दी गई है। जिसके कारण लोग किराना और अन्य जरूरी सामान खरीदने के लिए बाजार पहुंचने लगे हैं। रक्षाबंधन को पारंपरिक रूप से मनाने के लिए घरों में भी तैयारी चल रही है।
सावन के अंतिम सोमवार को राखी के त्यौहार के चलते महिलाएं और युवतियां तैयारियों में व्यस्त हैं। सावन में व्रत रखने वाली महिलाएं सुबह से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगी और परिवार की मंगल कामना करेंगी। यहां पर कांवरिये सुबह शिवनाथ नदी से जल भरकर भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाएंगे और अपनी मनोकामनाएं मांगेंगे।
मोहला 7 नवंबर 2024। किसी भी व्यक्ति के जीवन के लिए…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे एक बड़ी खबर सामने आई है दादी और पोते…
.एक पागल कुत्ते ने पांच गांवों में मचा रखा है आतंक ..एक दिन में 15…
झारखण्ड में भाजपा की सरकार के लिए जुटे सांसद संतोष पांडे सोरेन सरकार के राज़…
➡️ संगठन अध्यक्ष माधुरी मृगे ने मुख्यमंत्री का जताया आभार राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ प्रदेश भर…
छुरिया । ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) ग्राम पंचायत घुपसाल(कु) विकासखंड छुरिया जिला राजनांदगांव में छतीसगढ़ अमेच्योर…
This website uses cookies.