छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : राजनांदगांव स्वास्थ्य विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती , अंतिम तिथि 25 मार्च 2023…

राजनांदगांव – मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ रायपुर के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले में स्वीकृत आर.ओ.पी वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु रिक्त पदों को अस्थाई रूप से कलेक्टर दर पर रखे जाने की अनुमति उपरांत तालिकानुसार अस्थाई रिक्त पदों की कलेक्टर दर पर भर्ती ली जानी है रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है ।

Advertisements

विभाग का नाम

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला स्वास्थ्य समिति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला राजनांदगांव।

रिक्त पदों की संख्या
10 पद ।

पदों के नाम

Laboratory Technicians – (DPHL/DPMU)

Graduate/Diploma Holder in Medical Lab in Technology (MLT) Must be registered in the concerned State Council

ANM (NUHM)

12 th Passed, ANM Course Passed & INC affiliated Training Centre & Live Registrastion in CG Nurses Registrastion

Secretarial Assistant – IDSP

council Graduate with at least 1 year Diploma in Computer Applications, Hindi, Englissh Typing Must be required

Class-IV

10 th Passed

अंतिम तिथि

25/03/2023

आवेदन कैसे करें

अतः उपरोक्तानुसार इच्छुक समस्त अर्हताधारी अभ्यार्थी द्वारा स्वप्रमाणित समस्त दस्तावेज के साथ निर्धारित समय में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला- राजनांदगांव (छ.ग.) में स्वयं उपस्थित होकर या किसी प्रतिनिधि के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित प्रारूप जिले की वेबसाईट

www.rajnandgaon.nic.in में तथा कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।

निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त आवेदन / डाक / अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेंगे। आवेदन से संबंधित समस्त दिशा- निर्देश, नियम एवं शर्तें कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला – राजनांदगांव (छ.ग.) के सूचना पटल तथा जिले की वेबसाइट www.rajnandgaon.nic.in पर देखी जा सकती है।

नियम एवं शर्ते

  1. कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला राजनांदगांव के सूचना पटल पर प्रसारित होगी ।
  2. अन्य किसी माध्यम से सूचना अभ्यर्थियों को प्रेषित नहीं की जावेगी ।
  3. आवेदन निर्धारित प्रारूप में वांछित दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य है। निर्धारित प्रारूप में आवेदन नहीं होने, अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन की स्थिति में आवेदन अमान्य किया जावेगा ।
  4. आवेदन बंद लिफाफे में प्रस्तुत करना होगा जो
  5. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला
  6. राजनांदगांव के नाम से प्रेषित होगा। लिफाफे के उपर
  7. स्पष्ट शब्दों में आवेदित पद का नाम लिखना अनिवार्य होगा ।
  8. आवेदन हेतु निर्धारित तिथि तक समस्त शैक्षणिक एवं अन्य अर्हताएं पूर्ण होना अनिवार्य है । अर्हता सिद्ध करने वाले समस्त प्रमाण पत्रों की स्व प्रमाणित छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है. अन्यथा आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
  9. आवेदन हेतु निर्धारित तिथि तक समस्त शैक्षणिक एवं अनिवार्य योग्यता संबंधी स्व प्रमाणित दस्तावेज के साथ निर्धारित समय में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला – राजनांदगांव (छ.ग.) में स्वयं उपस्थित होकर या किसी प्रतिनिधि के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
  10. निर्धारित तिथि एवं कार्यालयीन समय दिनांक 25.03.2023 को सायं 5:30 बजे के पश्चात् प्राप्त आवेदन अथवा डाक या अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेंगे।
  11. चयन प्रक्रिया का आधार प्राविण्य सूची होगी । अभ्यर्थियों के पात्र पाये जाने पर मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया पूर्ण किया जावेगा।
  12. ऐसे अभ्यर्थी जिनका अंकसूची ग्रेडिंग पद्धति का है, को ग्रेडिंग गणना पद्धति द्वारा प्रतिशत का उल्लेख करना अनिवार्य है तथा इस संबंध में संबंधित शैक्षणिक संस्था / स्कूल से संस्था प्रमुख द्वारा जारी गणना पत्रक / चार्ट की सत्यापित प्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। निर्धारित तिथि में आवेदन के साथ गणना पत्रक प्रस्तुत नहीं किये जाने की स्थिति में चयन समिति द्वारा निर्णय लिया जावेगा।
  13. अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र .जी.सी. / छ.ग. शासन / केन्द्र शासन से मान्यता यू. प्राप्त संस्थान से होना अनिवार्य है । अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता का संबंधित काउंसिल में जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
  14. पदों पर चयन हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के वर्तमान राजनांदगांव जिले के सीमा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखण्ड छुरिया, डोंगरगांव, डोंगरगढ़ एवं राजनांदगांव के निवासी होने संबंधी सक्षम अधिकारी द्वारा जारी छ.ग. का निवासी प्रमाण पत्र धारितों के आवेदन को ही मान्य किया जावेगा।
  15. विज्ञप्त पदों हेतु नियमित / संविदा भर्ती के संबंध में सामान्य प्रशासन / वित्त विभाग की अनुमति प्राप्त होते ही तत्काल सूचित कर कलेक्टर दर पर रखे गये उक्त समस्त पदों की सेवा समाप्त कर नियमित / संविदा भर्ती की कार्यवाही की जावेगी।
  16. नियुक्ति आदेश जारी होने के 10 दिवस के भीतर कार्यभार ग्रहण नहीं करने की स्थिति में नियुक्ति आदेश स्वमेव समाप्त मानी जावेगी ।
  17. कलेक्टर दर पर रखे गये कर्मियों द्वारा नियमितिकरण की मांग तथा सेवा समाप्त न किये हेतु कोई मांग नहीं की जावेगी न ही किसी धरना प्रदर्शन इत्यादि में सम्मिलित होंगे इस बाबत कार्यभार ग्रहण करते समय शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा ।
  18. सेवा प्रदाता 89 दिवस के लिये होगी जो पूर्णतः अस्थायी होगी, आवश्यकता होने पर आगामी दिवसों में सेवा वृद्धि किया जावेगा ।
  19. अनिवार्य शैक्षणिक अर्हता अनुरूप कार्य कुशलता नहीं पाये जाने पर तत्काल सेवा से पृथक किया जावेगा।
  20. आयु सीमा 01 जनवरी 2023 को न्युनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष तक होना चाहिए। उम्मीदवार को अपनी आयु सत्यापित करने हेतु दसवीं की अंकसूची की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा ।
Lokesh Rajak

Recent Posts

नगर पालिक निगम, राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव वार्ड परिक्रमा 2024

राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…

16 hours ago

राजनांदगांव: जिले के सभी विकासखंडों में किसान सम्मेलन आयोजित…

*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…

18 hours ago

राजनांदगांव : सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार एवं तुमड़ीबोड़ का किया आकस्मिक निरीक्षण…

अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…

21 hours ago

राजनांदगांव :राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर किसान सम्मेलन सह कृषि मेला का आयोजन…

- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…

21 hours ago

This website uses cookies.