छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम बिजेतला के प्रेम पीयूष मानस मंडली रही प्रथम…

जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता संपन्न
राजनांदगांव 22 मई 2023। जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन गांधी सभागृह नगर पालिक निगम राजनांदगांव में किया गया। प्रतियोगिता उद्घाटन कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

Advertisements

कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमेन खाद्य विभाग नगर पालिक निगम राजनांदगांव श्री संतोष पिल्ले ने की।  इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने हमें एवं समाज को रामचरित मानस आदर्श ग्रन्थ के संदेश को अपने जीवन में उतारकर अपने व अपने परिवार को सुसंस्कृत करना चाहिए।


प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में महापौर श्रीमती हेमा देशमुख मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदस्य श्रम कर्मकार संघ श्री विरेन्द्र चौहान ने की। महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि रामकथा अपरंपार है। इसकी व्याख्या कठिन कार्य है। राम जन-जन के हृदय में बसे हंै। छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का मायका है। राम यहां के भांचा है। इसलिए यहां भांचा-भांची के चरण स्पर्श करने की परंपरा है।

प्रतियोगिता में विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रामायण मंडलियों ने गायन, वादन एवं व्याख्यानों के माध्यम से प्रस्तुति दी। सभी मंडलियों ने अरण्य काण्ड के दोहे एवं चौपाई की व्याख्या की। जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम बिजेतला के श्री प्रेम पीयूष मानस मंडली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसी तरह डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम रातापायली के श्री कबीर मानस मंडली ने द्वितीय, छुरिया विकासखंड के ग्राम घुपसाल कु के श्री बसंत मानस मंडली तृतीय एवं डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पेण्ड्री के श्री तुलीकृत बाल मानस मंडली चतुर्थ स्थान पर रही। सभी मंडलियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।


प्रतियोगिता में जूरी सदस्यों के रूप में चेयरमेन खाद्य विभाग नगर पालिक निगम राजनांदगांव श्री संतोष पिल्ले मानस मर्मज्ञ श्री ऐशूराम साहू, वरिष्ठ कलाकार श्री रामप्रसाद यादव, संगीत विशेषज्ञ श्री लखनलाल साहू ने अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम का संचालन गजेन्द्र हरिहारनो ने किया। इस अवसर पर एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, उप संचालक पंचायत श्री देवेन्द्र कौशिक सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे। उप संचालक समाज कल्याण श्री बीएल ठाकुर ने प्रतियोगिता में शामिल सभी मंडलियों अतिथियों एवं श्रोताओं का आभार प्रकट किया।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : हिन्द सेना मे दक्ष वैद्य को युवा ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष की मिली कमान,पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने दी बधाई…

राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…

12 hours ago

राजनांदगांव : आयुक्त ने ली जल विभाग के वाल्वमेन एवं पंप आपरेटरो की बैठक…

टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…

12 hours ago

राजनांदगांव : साफ सफाई का जायजा लेने आयुक्त आज पहुचे हाट बाजार व मटन मार्केट…

साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…

13 hours ago

रायपुर: सहायक संचालक अमित शुक्ला और जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने डोंगरगढ़ ब्लॉक के परीक्षा केन्द्रो का किया औचक निरीक्षण…

रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…

13 hours ago

This website uses cookies.