मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन एवं स्थल परिवर्तन व नए मतदान केंद्रों के प्रस्ताव पर की गई चर्चा
राजनांदगांव – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में आज राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नए मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव और मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन एवं स्थल परिवर्तन की जानकारी से राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के अंतर्गत 15 नवीन मतदान केन्द्र का प्रस्ताव रखा गया है।
इनमें डोंगरगढ़ विधानसभा अंतर्गत 6 मतदान केंद्र, राजनांदगांव विधानसभा अंतर्गत 8 मतदान केंद्र एवं डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत 1 नवीन मतदान केंद्र का प्रस्तावित है। इसी प्रकार 30 मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन का प्रस्ताव रखा गया है। इनमें डोंगरगढ़ विधानसभा अंतर्गत 8 मतदान केंद्रों के भवन अथवा स्थल में परिवर्तन का प्रस्ताव रखा गया है। इसी प्रकार राजनांदगांव विधानसभा अंतर्गत 4 मतदान केंद्र, डोंगरगांव विधानसभा अंतर्गत 9 मतदान केंद्र, एवं खुज्जी विधानसभा अंतर्गत 9 मतदान केंद्रों के स्थल में परिवर्तन का प्रस्ताव रखा गया है।
बैठक में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को उक्त संबंध में जानकारी देते हुए नवीन मतदान केंद्रों और मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन से रूबरू होकर मतदाताओं को जानकारी देने कहा गया है । बैठक में भारतीय जनता पार्टी से तरुण लहरवानी, रघुवीर सिंह वाधवा, कांग्रेस से रूपेश दुबे, महेंद्र शर्मा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे से विष्णु लोधी उपस्थित थे।
राजनांदगांव। आज दिनांक 24.04.2025 को पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन में अति0 पुलिस…
चाकू के मुठ से सिर में मारकर चोंट पहूंचाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार दिनांक- 02.04.2025…
- मलेरिया की रोकथाम के लिए हुए विविध जागरूकता कार्यक्रम- विश्व मलेरिया दिवस पर हुआ…
- श्रीमती धनिया बाई ठाकुर एवं श्री रमेश पिंगले के निधन उपरांत परिजनों ने किया…
राजनांदगांव 25 अप्रैल 2025। राज्य शासन द्वारा जिले में सुशासन तिहार 2025 का क्रियान्वयन किया…
- जल संरक्षण एवं पौधरोपण के लिए किया प्रेरितराजनांदगांव 25 अप्रैल 2025। राजनांदगांव विकासखंड में…
This website uses cookies.