क्यू.आर. कोड से सवा 3 महीने में 13 लाख 66 हजार रूपये राजस्व की प्राप्ति
राजनंादगांव 11 मार्च। वित्तीय वर्ष 2024-25 में शत प्रतिशत राजस्व वसूली एवं करदाताओं की सुविधा के लिये नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा की पहल पर राजस्व डिमाण्ड दुरूस्तीकरण के साथ साथ राजस्व करों का ऑन लाईन संधारण तथा यू.पी.आई. से करो की वसूली हेतु निगम का क्यू.आर कोड जारी किया गया था,
जिसके माध्यम से करदाता अपने राजस्व करो का बढ़-चढ़ कर भुगतान कर रहे है। नगर निगम राजनांदगांव को क्यू.आर. कोड के माध्यम से करदाताओ के द्वारा भुगतान करने पर दिसम्बर 2024 माह से अब तक सवा 3 महीने में 13 लाख 66 हजार रूपये की राजस्व वसूली प्राप्त हुई।
नगर निगम द्वारा इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के विरूद्ध राजस्व वसूली के लिये वर्ष के प्रारंभ से ही कार्य योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है,
जिसमें डिमाण्ड दुरूस्तीकरण के लिये कर दाताओं के द्वारा विवरणी भराया गया वही मोबाईल के माध्यम से भौतिक सत्यापन कर पूर्व के डिमाण्ड से मिलान की गयी, डिमाण्ड मिलान करने पर जिन करदाताओ का भिन्नता पायी गयी उनका वर्तमान सत्यापन के आधार पर डिमाण्ड तैयार किया गया। साथ ही जिन घरों का डिमाण्ड मंे दर्ज नहीं था, उनका भी सत्यापन उपरांत विवरणी भर डिमाण्ड में दर्ज कराया गया और उसी के आधार पर जहॉ एक ओर घर घर जाकर वसूली की जा रही है वही दूसरी ओर शिविर लगाकर भी वसूली की गयी।
इस वित्तीय वर्ष में शासन लक्ष्य के विरूद्ध वसूली हेतु निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में करदाताआंें की सुविधा के लिये ऑन लाईन वसूली किये जाने नगर निगम का क्यू.आर. कोड जारी किया गया, इसके लिये बैक के अधिकारियों द्वारा राजस्व उप निरीक्षक व सहायक राजस्व निरीक्षकों तथा राजस्व अमला को प्रशिक्षण भी दिया गया।
प्रशिक्षण मंे उनके द्वारा कर्मचारियों को सम्पत्तिकर, समेकितकर, जलकर की मांग का ऑन लाईन संधारण करने संबंधी जानकारी दी गयी, साथ ही करदाताओं की सुविधा हेतु यू.पी.आई. वालेट, चेक, कार्ड, नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से करों का भुगतान की सुविधा कैसे उपलब्ध कराना है जानकारी दी गयी। जिसके बारे में निगम का राजस्व अमला करदाताओं को ऑन लाईन सुविधा की जानकारी दिये, जिसका लाभ लेने करदाताओ ने रूचि दिखाई और क्यू.आर. कोड का लाभ लेकर अपने राजस्व करो का भुगतान कर रहे है। उपायुक्त श्री मोबिन अली द्वारा समय समय पर इसकी समीक्षा कर राजस्व अमला को राजस्व वसूली के लिये निर्देशित किया जा रहा है।
इस वित्तीय वर्ष में ऑन लाईन भुगतान करने करदाताओ ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया जिससे दिसम्बर 2024 माह में 1 लाख 59 हजार 30 रूपये, जनवरी 2025 मंे 3 लाख 40 हजार 3 सौ 40 रूपये, फरवरी माह में 6 लाख 14 हजार 4 सौ 47 रूपये एवं 7 मार्च तक एक सप्ताह में 2 लाख 52 हजार 7 सौ 51 रूपये इस प्रकार कुल 13 लाख 66 हजार रूपये क्यू.आर कोड से नगर निगम को राजस्व करो की वसूली प्राप्त हुई।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में करदाताओ की सुविधा के लिये अवकाश के दिनों में भी राजस्व कार्यालय खुली रखी गयी है। उन्होनंे करदाताओं से अपील करते हुये कहा कि करदाता अपने सम्पत्तिकर, जलकर,समेकितकर तथा दुकान किराया के अलावा अन्य शुल्क का भुगतान निगम के राजस्व कार्यालय, वार्ड प्रभारी के माध्यम से या यू.पी.आई. के माध्यम से कर अधिभार से बचे सकते है।
आरोपी द्वारा प्रार्थी से किया था 50,000/रूपये की मांग। नही देने पर चाकू से वार…
- कलेक्टर ने साथी परियोजना के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक- साथी परियोजना अंतर्गत…
राजनांदगांव 20 मार्च 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट से…
राजनांदगांव 20 मार्च 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम कार्य…
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का लाभ लेने से कोई भी पात्र हितग्राही न हो वंचित -…
दुर्ग, भारती विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों एवं विभागों द्वारा विभिन्न प्रासंगिक विषयों पर वेबीनार का…
This website uses cookies.