शत प्रतिशत वसूली के लिये घर घर जाकर राजस्व वसूली करने आयुक्त ने दिये निर्देश
राजनांदगांव 11 फरवरी। कम राजस्व वसूली एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 की समाप्ति को ध्यान में रखते हुये नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने वसूली में तेजी लाने वार्डो में शिविर लगाने के साथ साथ घर घर जाकर राजस्व वसूली करने के निर्देश राजस्व अमला को दिये है। उन्होंने कहा कि टीम गठित कर प्रतिदिन बड़े बकायादारों से समक्ष में जाकर सम्पर्क कर वसूली करंे।
उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्र.राजस्व अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर एवं राजस्व निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक तथा उनके अधिनस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक व प्र.सहायक राजस्व निरीक्षक प्रतिदिन 25 से अधिक घरों से सम्पर्के कर राजस्व वसूली को गति प्रदान करेंगे। तभी वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक शत प्रतिशत वसूली करना संभव होगा।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने राजस्व शिविर के संबंध में बताय कि कम राजस्व वसूली पर प्रत्येक माह वार्डो में शिविर का आयोजन किया जा रहा है और इस माह दिनांक 8 फरवरी से 15 मार्च तक 25 वार्ड में शिविर का आयोजन किया जा रहा हैै।
जिसके तहत वार्ड नं. 5,6,7,12,13,17,23,24,25,26,27,28,30,33,36,37,38,39,40,43,44,45,46,48 व 49 मेें प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है। जहॉ राजस्व निरीक्षक, उप निरीक्षक व सहायक राजस्व निरीक्षक शिविर के अलावा घर घर संम्पर्क कर राजस्व वसूली करना सुनिश्चित करेंगे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.