छत्तीसगढ़ के पूर्व परिवहन मंत्री भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजिन्दर पाल सिंह भाटिया ने अपने घर के कमरे में बीते रविवार की देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आज दोपहर को उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
राजनांदगांव जिले के छुरिया निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री राजिंदर पाल सिंह भाटिया ने अपने निवास पर गमछे के साहरे पंखे से लटक कर फांसी लगाकर स्वास्थ्यगत कारणों से आत्महत्या कर ली थी। उनके आत्महत्या की खबर सुनकर उनके परिचितों और शुभचिंतकों की भीड़ देर रात से ही लगनी शुरू हो गई थी, आज दोपहर राजकीय सम्मान के साथ उनके निवास से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। इस अंतिम यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के कई कद्दावर नेता भी शामिल हुए और पुष्प अर्पण करते हुए उन्होंने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह उनकी अंत्येष्टि में शामिल हुए और स्वर्गीय भाटिया की शव यात्रा को कंधा देकर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इसे दुखद घटना बताते हुए कहा कि राजिन्दर पाल सिंह भाटिया हमारे बहुत पुराने मित्र रहे हैं, मध्य प्रदेश के विधानसभा में उनके साथ काम करने का अवसर मिला और इसके बाद छत्तीसगढ़ में भी हमने साथ काम किया। वह काफी अनुभवी थे। उनकी अपनी अलग पहचान थी, यही वजह है कि आज उनकी अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा है।
राजिन्दर पाल सिंह भाटिया के अंत्येष्टि में बड़ी संख्या में उनके समर्थक और शुभचिंतक शामिल हुए। अपने क्षेत्र में मिलनसार व्यक्तित्व के धनी होने के चलते उन्हें जिंदर भैया के नाम से भी पुकारा जाता था। राजिन्दर पाल सिंह भाटिया की मौत की खबर सुनने के बाद यहां के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी है और सभी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए
अन्य राज्यों से अवैध शराब छत्तीसगढ़ में नहीं आना चाहिए - सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी)…
राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने नगर पालिकाओं…
नगर पालिका निर्वाचन 2024-25 राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय…
- बच्चों को जंक फूड, पैकेट फूड से बचाने तथा बच्चों में अच्छी पोषण आदतों…
-जन समस्या निवारण शिविर में 86 आवेदन मिले, डीएमएफ मद से ग्राम पंचायत मानपुर को…
- जिले में हर्षोल्लास उमंग के साथ मनाया गया राज्योत्सव - विभागीय स्टॉल में दिखी…
This website uses cookies.