राजनांदगांव डोंगरगांव नगर में आज अन्य पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष एवं विधायक माननीय दलेश्वर साहू एसडीएम हितेश पिसदा सीएमओ आरबी तिवारी पार्षद दीपक देवांगन की उपस्थिति में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत चौथे चरण में 66 लोगों को आज नगर पंचायत के कम्युनिटी हॉल में पट्टे का वितरण किया गया इसमें खास बात यह रही की विधायक ने लोगों को जो जागरूक करते हुए समझाया कि पट्टे की राशि है ₹5 फिट उसे तय समय सीमा पर जमा करने का आग्रह किया गया ताकि उनके द्वारा लिए जा रहे पट्टे की वैधता बनी रहे।
इस अवसर पर अन्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष एवं विधायक डोंगरगांव नगर दलेश्वर साहू ने यह भी हमें बताया कि इस बार 541 पट्टे के आवेदन और आए हैं जिनकी सर्वे सूची तैयार की जा रही है इसके अलावा वनाधिकार पट्टे का भी वितरण जल्द से जल्द किया जाएगा राजीव गांधी आश्रय योजना जिसमें 267 लोगों के आवेदन उनके पास जमा हुए हैं जिसमें से 187 लोगों को चयनित किया गया है अभी वर्तमान में187 लोगों का जो चयन किया गया है राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत प्रदान किया गया है
वन अधिकार पट्टे के लिए उसका स्थल प्रशिक्षण का कार्य चल रहा है इसके पूर्ण होते भी वन अधिकार पट्टा भी लोगों को बांटा जाएगा आपको ज्ञात हो कि वन अधिकार पट्टा पहली बार डोंगरगांव में दिया जाएगा जिसके लिए नगर पंचायत के सभी अधिकारी कर्मचारी एवं पार्षदों ने अन्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष एवं विधायक महोदय का आभार व्यक्त किया
⁕ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार ।⁕ नाबालिक से किया दुष्कर्म । राजनांदगाव- 10.11.2024 को प्रार्थिया…
- जिले में धान खरीदी की आवश्यक तैयारियां पूर्ण - 27 धान खरीदी केंद्रों में…
राजनांदगांव 12 नवम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान…
रायपुर 12 नवम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार श्री गजानन माधव…
*धान खरीदी खरीफ वर्ष 2024-25* *- कलेक्टर ने धान खरीदी के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों…
सर्वश्रेष्ठ गणेश प्रतिमा में विनायक मण्डल तथा विसर्जन झाकी अ वर्ग में उमंग गणेश उत्सव…
This website uses cookies.