राजनांदगांव 03 अप्रैल 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व, जिला पंचायत एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों की बैठक लेकर राजीव गांधी नगरीय भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि राज्य शासन द्वारा राजीव गांधी नगरीय भूमिहीन मजदूर न्याय योजना मजदूरों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से नगरीय निकायों में संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही दायरा बढ़ाते हुए नगरीय निकायों में भूमिहीन मजदूरों को शामिल किया गया है।
योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करते हुए उनके जीवन स्तर में सुधार किया जाना है। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि योजना अंतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना है। उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के अंतर्गत इस श्रेणी में शामिल लोगों से आवेदन प्राप्त कर नियमानुसार लाभान्वित करने कहा।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि इस योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों के साथ-साथ नगरीय निकाय क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों को शामिल किया गया है। योजना अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2023 निर्धारित किया गया है। प्राप्त आवेदनों का पोर्टल में डेटा प्रविष्टि करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2023, प्राप्त आवेदन का तहसीलदार द्वारा निराकरण करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल आवेदनों का निराकरण करने की अंतिम तिथि 8 मई 2023 निर्धारित किया गया है। ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के सामान्य सभा द्वारा निर्णय अनुसार पोर्टल में निराकरण करने की अंतिम तिथि 14 मई निर्धारित है।
अंतिम सत्यापित सूची के प्रकाशन की तिथि 15 मई 2023 निर्धारित की गई है। कलेक्टर ने निर्धारित समय-सारणी की जानकारी देते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक कार्य करते हुए सभी पात्र हितग्राहियों से आवेदन लेकर लाभान्वित करने कहा है। कलेक्टर ने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ लेने के लिए वंचित ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए पारदर्शितापूर्वक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कुमार, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुर्रे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव। आज दिनांक 16.04.2025 को पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन में अति0 पुलिस…
राजनांदगांव / आज दिनांक 16.04.2025 को पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन में अति0…
प्रार्थी को चाकू दिखाकर नशा करने के लिए पैसा ट्रांसफर कराने वाले आरोपीगण को बसंतपुर…
पूरे जिले में चलेगा पोट्ठ लईका पहल अभियान- अब तक चिन्हांकित 2136 कुपोषित बच्चे हुए…
राजनांदगांव 16 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत जिले के 313 हितग्राहियों को 14…
प्राक्चयन परीक्षा 20 अप्रैल को- परीक्षार्थियों को 1 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहने…
This website uses cookies.