छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : राज्यपाल रमेन डेका अभिलाषा के वार्षिकोत्सव, पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में हुए शामिल…

*दिव्यांगों में मौजूद क्षमता को बढ़ाने और शिक्षित-प्रशिक्षित करने के लिए समाज के विशेष योगदान की आवश्यकता : राज्यपाल*

Advertisements

*- अभिलाषा को 2 लाख 50 हजार रूपए राजभवन से प्रदान करने की घोषणा*

राजनांदगांव 10 जनवरी 2025। राज्यपाल श्री रमेन डेका आज पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम गौरव पथ में अभिलाषा के वार्षिकोत्सव, पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर सांसद श्री संतोष पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित थे। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगों में मौजूद क्षमता को बढ़ाने उन्हें शिक्षित-प्रशिक्षित करने में समाज का विशेष योगदान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों में सिक्स सेंस अधिक  करता है तथा इसे और सक्रिय कर उनमें विद्यमान कार्य क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। यह कार्य केवल सरकार द्वारा पूरा करना संभव नहीं होता, इसके लिए समाज की भागीदारी बढ़ाई जानी चाहिए।

राज्यपाल ने कहा कि जिन दिव्यांगजनों को प्रशिक्षण के पश्चात विभिन्न संस्थाओं में नौकरी मिल गई है, वे इसे अपनी संपूर्ण मंजिल न समझें, बल्कि आगे बढऩे के लिए प्रयास करते रहें। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगों के लिए समर्पित संस्था अभिलाषा को 2 लाख 50 हजार रूपए राजभवन से प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि शासन द्वारा समाज कल्याण के लिए जितनी योजनाएं है, उनका लाभ इन दिव्यांगों को मिले, इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। 

 राज्यपाल श्री रमेन डेका ने राजनांदगांव में दिव्यांगजनों के लिए संचालित संस्था अभिलाषा के कार्यों की सराहना की और कहा कि किसी संस्था के तीस वर्ष सेवा भाव से व्यतीत होना किसी चुनौती से कम नहीं होता। इस संस्था से अपनी शिक्षा पूर्ण कर चुके अनेक दिव्यांगजन अपने पैरों पर खड़े हो कर समाज में सम्मानजनक जीवनयापन कर रहे हंै। उन्होंने कहा कि समाज के दिव्यांगजन ने शारीरिक या मानसिक रूप से या किसी तरह से अक्षम हो जाते हैं, तब उन्हें आगे बढऩे के समान अवसर प्रदान करना सबकी जिम्मेदारी है।

राज्यपाल ने कहा कि अभिलाषा संस्था में लाभान्वित हो रहे 30 से भी अधिक दिव्यांगजन शासकीय सेवा के साथ-साथ स्वरोजगार से जुड़कर अपना जीवन यापन सम्मानजनक रूप से कर पा रहे हैं। राज्यपाल ने दिव्यांग साथियों, सेवाभावी पदाधिकारियों, दानदाताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा पथ पर पूर्ण उत्साह और ऊर्जा के साथ कार्य  करते रहें। उन्होंने वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को बधाई देते हुए उनकी सफलता की कामना की।

उन्होंने अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को प्रोत्साहित करते रहें और उनकी हरसंभव सहायता करें। उनके इस समर्थन और प्रेरणा से ही ये बच्चे जीवन में नए ऊंचाईयां हासिल कर सकते हैं। राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में आयोजित एट होम रिसेप्शन में शामिल होने के लिए चयनित राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम कुसमी की लखपति दीदी श्रीमती दिव्या निषाद के जीवन वृत्तांत को दिव्यांगजनों एवं अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्पद बताया। 

सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने कहा कि इस संस्था द्वारा दिव्यांगों के सर्वागीण विकास के लिए सराहनीय कार्य किए जा रहे है। जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं अन्य क्षेत्रों के लोगों ने कोरोना सहित अन्य कठिन परिस्थितियों में जनता की विशेष रूप से सेवा की है। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव ऐसा जिला है,

जहां सीआरसी (दिव्यांगजन कौशल विकास, पुनर्वास एवं सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केन्द्र) की स्थापना की गई है और यहां दिव्यांगों को विशेष रूप से शिक्षित-प्रशिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा दिव्यांगजनों को अपने पैरों पर खड़े होने के लिए रोजगार से भी जोड़ा जा रहा है। नि:स्वार्थ भाव से दिव्यांगों के लिए कार्य करने वाली संस्था की उन्होंने सराहना की। 

इससे पहले राज्यपाल श्री रमेन डेका ने संस्था द्वारा आयोजित दिव्यांग सम्मान समारोह में दिव्यांगजनों को उनकी विशेष उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया, वहीं प्रशिक्षण पश्चात स्वरोजगार एवं विभिन्न संस्थाओं में कार्यरत दिव्यांगों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि अभिलाषा संस्था द्वारा दिव्यांगजनों के शिक्षण-प्रशिक्षण, रोजगार, खेलकूद सहित अन्य कार्यों से जोडऩे के लिए विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है।

संस्था द्वारा पांच दृष्टिबाधितों का ऑपरेशन किया गया है, जो अब इस दुनिया को अपनी आंखों से देखने लगे है, वहीं 65 पोलियोग्रस्त को प्रशिक्षित किया गया है। इसके अलावा 28 दिव्यांगजनों को सिलाई प्रशिक्षण, 9 दिव्यांगजनों बच्चों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण, 7 बच्चों को ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण प्रदान किया गया है,

जो इंदौर शहर में ब्यूटी पार्लर की स्थापना कर संचालन कर रही है और आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है। साथ ही 32 दिव्यंागजन शिक्षा, स्वास्थ्य, श्रम सहित अन्य शासकीय विभागों में अपनी सेवा दे रहे हैं। इस अवसर पर अभिलाषा संस्था के पदाधिकारी श्री संतोष कुमार बोद्दून, श्री गौतम पारख, श्री महेश खंडेलवाल, श्री राजेश अग्रवाल एवं श्रीमती गीता राठौर, श्री सुरज बुद्धदेव, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के अध्यक्ष श्री सचिन बघेल, श्री खुबचंद पारख, श्री सौरभ अग्रवाल, श्री सुनील अग्रवाल, श्री संतोष अग्रवाल, श्री रमेश पटेल, श्री राधेश्याम गुप्ता,

श्री राजेन्द्र गोलछा, श्री शिव वर्मा,  श्री अजीत जैन, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा, अन्य  जनप्रतिनिधि, अभिलाषा संस्था के पदाधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी सहित नागरिकगण उपस्थित थे। 

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : ग्रीष्म ऋतु में सुचारू जल आपूर्ति के लिये आयुक्त ने लगायी तकनीकि अधिकारियों की ड्यूटी…

राजनांदगांव 18 मार्च। नगर निगम सीमाक्षेत्र में ग्रीष्म ऋतु में शहर वासियों को सुचारू रूप…

35 minutes ago

रायपुर: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने विधानसभा परिसर में तीन दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया शुभारंभ…

रायपुर, 18 मार्च 2025/विधान सभा परिसर स्थित ऐलोपैथिक चिकित्सालय में आज विधान सभा के सदस्यों…

53 minutes ago

राजनांदगांव: सूचना का अधिकार अधिनियम के संबंध में प्रशिक्षण कार्यशाला…

राजनांदगांव 18 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग रायपुर के निर्देशानुसार सूचना का अधिकार अधिनियम…

55 minutes ago

राजनांदगांव : एलसीसी व आईसीसी गठित करने के निर्देश…

राजनांदगांव 18 मार्च 2025। शासन द्वारा राज्य में महिलाओं का लैंगिक उत्पीडऩ अधिनियम के प्रावधानों…

58 minutes ago

राजनांदगांव : बैलाडीला क्षेत्र में तीन नए लौह अयस्क ब्लॉकों की ई-नीलामी प्रक्रिया जारी…

खनिज क्षेत्र में पारदर्शिता और नवाचार का नया अध्याय : खनिज प्रबंधन में डिजिटल युग…

1 hour ago

राजनांदगांव : जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के दिए निर्देश…

कलेक्टर ने गंभीरतापूर्वक जनसामान्य की सुनी शिकायत एवं समस्याएंराजनांदगांव 18 मार्च 2025। कलेक्टर श्री संजय…

1 hour ago

This website uses cookies.