राजनांदगांव – कांग्रेस कमेटी के उत्तर ब्लॉक के अध्यक्ष आसिफ अली ने तमाम देशवासियों को व प्रदेशवासियों को ईद-ए-अजहा की बधाई देते हुए बताया कि हम सभी लोग जानते हैं कि इस समय हमारा देश और पूरी दुनिया कोरोनावायरस के कारण आर्थिक स्थिति से गुजर रहा है अतः आप तमाम मुस्लिम भाइयों से गुजारिश है कि राज्य सरकार द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किए हैं उसका पालन करते हुए ईद-ए-अजहा का पर्व अपने घरों में रहकर मनाएं और दुआ करें अल्लाह पाक से इस बीमारी से हमारे मुल्क हिंदुस्तान को महफूज कर दे और सारी दुनिया से इस बीमारी से अल्लाह हाल में इंसानियत को निजात दे ।
श्री अली ने बताया कि इस्लाम धर्म में मान्यता है कि अपनी सबसे प्यारी चीज रब की राह में खर्च करो। रब की राह में खर्च करने का अर्थ नेकी और भलाई के कामों में खर्च करने से है। इस्लामिक मान्यता के अनुसार हजरत इब्राहिम अपने पुत्र हजरत इस्माइल को इसी दिन खुदा के हुक्म पर खुदा कि राह में कुर्बान करने जा रहे थे तो अल्लाह ने उनके पुत्र को जीवनदान दे दिया जिसकी याद में यह पर्व मनाया जाता है।
श्री अली ने आगे कहा कि इस साल आप सभी को पता है पूरी दुनिय व हमारा देश करोना केविड 19 संक्रमित रोग के कारण आर्थिक स्थिति से गुजर रहा है इसलिए आप सभी से गुजारिश है । प्रेम एवं भाईचारे व कुर्बानी के इस त्यौहार को इस वर्ष सादगी से मनाएं। इस वक्त सारा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है, खुदा से दुआ करें कि, शीघ्र अति शीघ्र ये महामारी इस विश्व जगत से खत्म हो। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मस्जिदों में नमाज अदा करें और राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए घर पर रहकर मनाए ईद-ए-अजहा का त्यौहार ।
डोंगरगढ़। बुधवार रात करीब 11 बजे तेंदुआ पिंजरे में प्रवेश कर गया। वन विभाग की…
डोंगरगढ़। बुधवार रात करीब 11 बजे तेंदुआ पिंजरे में प्रवेश कर गया। वन विभाग की…
राजनांदगांव 07 मई 2025। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे से जिला कार्यालय के कलेक्टर कक्ष में…
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित- कक्षा…
- दिव्यांग केशरी को नि:शुल्क मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने से सब्जी विक्रय करने हाट बाजार जाना…
राजनांदगांव 07 मई 2025। जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि राजनांदगांव जिले…
This website uses cookies.