मोहारा/डोंगरगढ़ । रात्रि को शौच के लिए घर से बाहर निकले युवक की लाश आज पुलिस ने बरामद की है। शव मिलने की खबर से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। पुलिस इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस जुट गई है।
मोहारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार योगेश पिता रामचंद्र यादव 28 वर्ष पुराना करेला भंडारपुर निवासी रोज की तरह अपने घर से रात्रि 7:30 से 7:45 के करीब शौच के लिए घर के पीछे तालाब के पास गया था देर तक वापस नहीं लौटने पर उसकी पत्नी लिखेश्वरी ने टॉर्च लेकर जाकर देखा तो उसका पति योगेश अचेत अवस्था में पड़ा है जिसे देख वह हक्का- बक्का रह गई तत्काल इसकी सूचना परिवार वालों को दी देखते ही देखते मामला आग की तरह पूरे गांव में फैल गया।
सुबह पुलिस व आइटीबीपी के जवान योगेश की लाश के पास पहुंचे पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक के परिजनों ने बताया कि योगेश का गांव में किसी से कोई कहासुनी नहीं हुई और ना ही किसी से दुश्मनी थी वह बेहद ही शांत स्वभाव का थी। मोहरा पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। अज्ञात आरोपी की तलाश सरगर्मी से कर रही है।
इस मामले को लेकर पुलिस तथा आइटीबीपी मामले को नक्सली घटना के साथ जोड़कर भी देखा जा रहा है आइटीबीपी की टीम तथा पुलिस की टीम संयुक्त रूप से इस एंगल से भी तलाश कर रही है। कुल मिलाकर इस तरह हुई इस घटना से पूरा गांव स्तब्ध है किसी को यकीन ही नहीं हो रहा कि इतने शांत स्वभाव के व्यक्ति से किसी की कोई दुश्मनी हो सकती है वही पुलिस ने गांव के ही कुछ संदेहियों को पूछताछ के लिए बुलाया है।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.