राजनांदगांव 15 अक्टूबर। शहर में कराये जा रहे सौदर्यीकरण कार्य के तहत नगर निगम द्वारा रानीसागर, बुढ़ासागर एवं उसके आस पास सौदर्यीकरण कराया जा रहा है। सौदर्यीकरण कार्य की जॉच कराने सामान्य सभा की बैठक दिनांक 7 जुलाई 2021 के निर्णय अनुसार महपौर परिषद की बैठक दिनांक 31 अगस्त 2021 में जॉच समिति गठित करने का निर्णय लिया गया।
निर्णय के परिपालन में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने निगम के तकनीकिय अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों का जाचॅ समिति गठित किया। समिति में नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सदस्य श्री मधुकर वंजारी, जल कार्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री सतीश मसीह, राजस्व विभाग के प्रभारी सदस्य श्री विनय झा के अलावा नेता प्रतिपक्ष द्वारा नामित दो पार्षद को लिया गया है।
इसके अलावा सौदर्यीकरण कार्य की जॉच किये जाने कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, सहायक अभियंता श्री दीपक अग्रवाल एवं श्री संदीप तिवारी को नामित किया गया है। उपरोक्त तकनीकि अधिकारी सौदर्यीकरण कार्य की जॉच कर प्रतिवेदन दस्तावेज सहित जॉच समिति के जनप्रतिनिधियों को प्रस्तुत करेंगे। प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर जॉच समिति के जनप्रतिनिधि अपने अन्वेष उपरांत अभिमत महापौर परिषद को प्रस्तुत करेगे।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.