राजनांदगांव

राजनांदगांव: राम वन गमन रथ यात्रा का शहर में भव्य स्वागत, महापौर की अगुवाई में हुआ शहर भ्रमण…

राजनांदगांव 26 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना राम वनपथ गमन योजना जो कार्यरूप में परिणित हो रही है एलईडी स्क्रीन के माध्यम से आम जनता के लिये माता कौशल्या के धाम चंद्रखुरी से निकाली गई है, उक्त रथ यात्रा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर राजनांदगांव पहुची। रथ यात्रा को आज नगर निगम कार्यालय से शहर के प्रमुख मार्गों में प्रदर्शन हेतु निकाली गई। जो निगम के प्रारंभ होकर शहर मेें जय स्तम्भ चौक, मानव मंदिर चौक, दुर्गा चौक, बसंपतुर थाना,भारत माता चौक, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड, रामाधीन मार्ग, कामठी लाईन, गुडाखू लाईन, सिनेमा लाईन, गुरूद्वारा रोड होते हुये चिखी, ढाबा नवागांव, मोतीपुर, ममता नगर, भदौरिया चौक होकर बसंतपुर महामाया चौक में समाप्त हुई।

Advertisements

महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख व निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण धकेता सहित गणमान्य नागरिकों व जन प्रतिनिधियों ने भगवान राम के तैल चित्र पर एवं रायल किडस स्कूल के बच्चे नेहा गुप्ता मैडम के नेतृत्व में प्रथम झा ने राम, अविका झा ने सीता एवं आदर्श झा ने लक्ष्मण बने जिनको माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर प्रातः 11ः00 बजे नगर निगम से रथयात्रा की शुरुआत की। शहर भ्रमण दौरान रथ यात्रा का चौक चौराहो मेें माल्यार्पण कर आरती उतारकर शहर वासियांे द्वारा स्वागत किया गया।

रथ यात्रा के शुभारंभ अवसर पर महापौर श्रीमती हेमा देशमुख में कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है माता कौशल्या का मायके छत्तीसगढ़ में होने से प्रमुख दायित्व है कि उनकी पुरातात्विक स्मृतियों को हम संजोकर आम जनता को धार्मिकता के साथ जोड़े इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी के मजबूत नेतृत्व ने इस कार्य योजना को रेखांकित कर धरातल पर परिणित किया और चंदखुरी में माता कौशल्या का भव्य मंदिर के साथ भगवान राम अपने वनवास काल के दौरान जिन जिन स्थानों से गुजरे थे उन स्थानों को विशेष रूप से पर्यटन का दर्जा दिलाने के लिए निर्माण सहित धरोहर को संधारित करने की योजना बनाई।

उन्होंने कहा कि यह हम सब के लिए काफी गौरवशाली क्षण है कि हम अपने भाचा राम के इस रथयात्रा में शामिल होकर इन स्थानों के बारे में जान पा रहे है इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार का हम आभार व्यक्त करना चाहते हैं कि जिन्होंने धर्म की राजनीति को से उठकर एक ऐतिहासिक कदम उठाकर छत्तीसगढ़ को विश्व मानचित्र पर पुनः स्थापित कराया है।

रथ यात्रा के दौरान अत्यावसायी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री धनेश पटिला, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष श्री पदम कोठारी, अल्प संख्यक आयोग के सदस्य श्री हफीज खान, राजगामी सम्पदा न्यास के अध्यक्ष श्री विवेक वासनिक, पूर्व महापौर श्री सुदेश देशमुख, पूर्व निगम अध्यक्ष श्री कुदबुदीदन सोलंकी, पूर्व ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री श्रीकिशन खण्डेेलवाल, महा सचिव जीतेन्द्र मुदलियार, थानेश्वर पाटिला,जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर सहित, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण, पार्षदगण,नामांकित पार्षदगण तथा कमलजीत पिंटू रूपेश दुबे, शशिकांत अवस्थी , प्रवीण मेश्राम सूर्यकांत जैन संजय जैन मोती साहू पंकज बांधव आसिफ अली चेतन भानूशाली कुसुम दुबे हिमानी वासनिक अंशुका बहकर रश्मि चौधरी रीना पटेल टिंकू साहू योगेंद्र वैष्णव अजय मारकंडे अमित कुशवाहा अमित जांघेल हितेश गुन्नाडे गुरभेज मखीजा राजीव सोलंकी शकील अंसारी विप्लव शर्मा, मनीष गौतम, विवेक बहादुर के अलावा जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

राजनांदगांव: नीलू शर्मा छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के बने अध्यक्ष…

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में मंडल, बोर्ड और निगम अध्यक्षों की घोषणा कर…

5 hours ago

राजनांदगांव : विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह आज डोंगरगढ़ प्रवास पर…

राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 3 अप्रैल 2025 को राजनांदगांव जिले…

6 hours ago

राजनांदगांव : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय समिति गठित…

राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय…

6 hours ago

राजनांदगांव : आरटीई के तहत पंजीयन 8 अप्रैल तक…

राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत सत्र…

6 hours ago

राजनांदगांव : शिवाजी पार्क के सामने लगे ठेला खोमचा निगम का अतिक्रमण दस्ता ने हटाया…

राजनांदगांव 2 अप्रैल। शहर मंे अतिक्रमण कर ठेला खोमचा एवं पसरा लगाने वालों को समझाईस…

18 hours ago

राजनांदगांव : निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा नवागांव टेंचिंग ग्राउण्ड पहुॅच,कचरा निपटान प्रक्रिया में तेजी के दिये निर्देश…

निगम कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर कर्मचारियो से समय पर उपस्थिति होने कहा राजनांदगांव 2…

18 hours ago