छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : राष्ट्र के विकास में साहू समाज का बहुत बड़ा योगदान – कलेक्टर संजय अग्रवाल…

➡️ शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने जिला साहू संघ के अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रयास को जमकर सराहा

Advertisements

राजनांदगांव । शनिवार को शहर के साहू सदन में आयोजित निशुल्क रोजगार मेला को बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला है। इस अवसर पर खास तौर से उपस्थित जिलाधीश संजय अग्रवाल ने साहू समाज की संगठनात्मक एवं रचनात्मक गतिविधियों का जिक्र करते हुए राष्ट्र के विकास में समाज के योगदान की जमकर प्रशंसा की।
यहां साहू समाज 1936 से संगठित हुआ है।

तब से विविध रचनात्मक कार्यक्रम करते आ रहा है और यह समाज को मजबूती प्रदान करने के साथ होता रहा है। ना सिर्फ राजनांदगांव जिले में अपितु सभी तरफ राष्ट्र के विकास में समाज की भूमिका उल्लेखनीय रही है। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन के समय से लेकर अब तक के योगदान का जिक्र किया।

साहू सदन में जिला संघ के अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित निशुल्क रोजगार मेला को ना सिर्फ साहू समाज बल्कि सभी समाज के योग्यता रखने वाले बेरोजगारों को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए प्रशंसा की। इस रोजगार मेले में 7 00 से अधिक बेरोजगारों का इस जिले सहित दूसरे क्षेत्रों से आना तथा बड़ी संख्या में देश-विदेश से 70 कंपनियों की भागीदारी मायने रखती है।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि कंपनियों ने रोजगार के लिए जो शिक्षा मापदंड निर्धारित की है और जो इस मापदंड में खरे उतरे हैं। उनकी शॉर्ट लिस्ट तैयार पर उन्होंने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि समाज और राष्ट्र के विकास में अन्य समाजों को भी इस तरह के आयोजन करने चाहिए। वहीं जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ सहित समाज के विभिन्न प्रकोष्ठों द्वारा समय-समय पर रचनात्मक आयोजन किए जाते रहे हैं।

कुछ दिनों पहले समाज की ओर से कृषि को बढ़ावा देने के लिए भी यादगार आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में प्रगतिशील की कृषक एवं वैज्ञानिक अपना बहुमूल्य समय दिया था। आज के इस निशुल्क रोजगार मेले में रोजगार प्राप्त करने के 700 से 750 इच्छुक लोगों का पंजीयन किया जा चुका है। साथ ही इस मेले में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 31 कंपनियों ने अवलोकन किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मेले से बड़ी संख्या में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध हो जाएगा जिससे कई परिवारों का जीवन स्तर ऊंचा उठ सकेगा।

इस अवसर पर जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू, महामंत्री नीलमणि साहू, संरक्षक डॉ. नीरेन्द्र साहू, कमल किशोर साहू, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र साहू, नीरा साहू, संगठन सचिव चंदन साहू, तहसील अध्यक्ष अंजू साहू, तुलदास साहू, नगर अध्यक्ष कुलेश्वर साहू, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ संयोजक यशवंत साहू, सचिव मिलनसाहू, संगठन सचिव माधव साहू, संभागीय सचिव रूपेश साहू, पूर्व जिला संयोजक जयंत साहू, प्रदेश सह संयोजक परदेशी राम साहू ,जिला सह संयोजक छन्नू लाल साहू,

नरेन्द्र साहू,तिजेंद्र साहू, दुर्ग जिला संयोजक अजय चौधरी,सह संयोजक शत्रुहन साहू, अनिल साहू, लोकेश साहू, हेमन्त साहू, महेन्द्र साहू, मिलाप साहू,लविंद्र साव, डॉ. चेतन साहू , डॉ. प्रदीप साहू, भरत देवांगन , गिरिश सोनी, राहुल गुप्ता ,जितेंद्र हिरवानी, हेमनाथ साहू, भोज गंजीर, रामचंद साहू, भीखू साहू, बीरेंद्र पटवारी, कुंज बिहारी ,विष्णु साहू, मनोज साहू, हूमन साहू, मदन साहू, तुका साहू ,जगमोहन साहू,

भगवती साहू,मोरेश्वर साहू, ह्रदय हिरवानी, खिलेश्वरी,मुनेश्वरी, केशरी,शीतल, इन्दू पूनम साहू ,निवेदन साहू, योगेश होमने,चुन्नी साहू,योगेश्वरी साहू, अमन धावड़े,शुभम बंसोड़ ,वेनिका साहू, भारती पटेल,ममता साहू, सुधा साहू, संदीप रामटेके,करणभालाधरे , धनवीर, दीपक साहू,यादराम आदि उपस्थित थे ।

Lokesh Rajak

Recent Posts

मोहला : सम्मान: सीमा सशस्त्र बल के 61वीं वर्षगांठ पर नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मिला वीरता पदक पुरुस्कार…

- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…

12 hours ago

राजनांदगांव : “छत्तीसगढ़ हॉकी लीग: युवाओं के खेल कौशल को निखारने की अद्भुत पहल”-संतोष पाण्डेय…

"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…

12 hours ago

राजनांदगांव : किसानों को कृषि के उन्नत तकनीक के साथ शासन की योजनाओं से कराया गया अवगत…

सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…

13 hours ago

खैरागढ़: बाल नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत 7367 छात्रों का किया नेत्र परीक्षण…

दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…

13 hours ago

राजनांदगांव : महतारी शक्ति ऋण योजना के अंतर्गत 25 हजार रूपए तक ऋण भी उपलब्ध कराने का लिया गया निर्णय…

*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…

13 hours ago

This website uses cookies.