ग्रामीण उद्यमिता को मिलेगा बढ़ावा
जिले में 8 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क होंगे संचालित
कलेक्टर ने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा के एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का किया शुभारंभ
राजनांदगांव 05 जनवरी 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में जिला पंचायत के तत्वावधान में आयोजित रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा के एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। गांव के कुटीर उद्योग भारत की आत्मा है।
गांव में छोटे-छोटे कुटीर उद्योग संचालित है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप जिले के 4 विकासखंड में 8 रीपा संचालित होंगे। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की महत्ता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए इस दिशा में विशेष कार्य करने की आवश्यकता है। फ्लाई एश ब्रिक्स को एक मुख्य उत्पाद के रूप चिन्हित किया गया है। यहां जो ईंट बनेंगे वह शासन द्वारा बनाए जा रहे भवन निर्माण के लिए उपयोग में लाएं जाएंगे।
जिसके लिए मार्केटिंग करने हेतु मेहनत नहीं करनी होगी। उन्होंने कहा कि फ्लाई एश ब्रिक्स की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। इसकी गुणवत्ता की जांच के लिए एक समिति होगी। उन्होंने उपस्थित सभी स्वसहायता समूह की महिलाओं, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों एवं उद्यमियों से कहा कि आप वहां मजदूरी या रोजगार के लिए नहीं जा रहे हैं, बल्कि मालिकाना हक के रूप में बिजनेस पार्टनर की तरह कार्य करेंगे।
अपनी सोच में परिर्वतन लाते हुए कार्य करें। रीपा के लिए उद्यमियों का चिन्हांकन हो गया है। स्थानीय स्त्रोत का उपयोग करते हुए ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देना है। प्रति सप्ताह एक दिन बैठक के माध्यम से जानकारी का आदान-प्रदान करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि रीपा के ग्रामों में अनिवार्य रूप से सभी जिला स्तरीय अधिकारी भ्रमण करेंगे और कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए वृहद रूप से प्रयास करेंगे। जिन गांवों में रीपा संचालित होंगे, उसे आदर्श गांव के रूप में विकसित करेंगे। आंगनबाड़ी, स्कूल को मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। रीपा के अंतर्गत कार्य करते हुए सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। मार्केटिंग के लिए सक्रिय लोगों का चिन्हांकन करें तथा टीम को इसके लिए तैयार करें।
उन्होंने सभी से कहा कि मन लगाकर सीखें तथा प्रशिक्षण प्राप्त करें और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान करें। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को डोंगरगांव बिहान मेला का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर महिलाओं ने अपनी सामग्री एवं उत्पादों की बिक्री के लिए चेन बना लिया है। 50 तरह के उत्पादों के प्रदर्शन के साथ ही लाईव सामग्री उत्पादन की प्रक्रिया बताई जाती है।
जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने कहा कि रीपा योजना के अंतर्गत सभी आपसी संवाद एवं बातचीत के माध्यम से एक दूसरे से सीखेंगे। राज्य शासन द्वारा रीपा के लिए अपेक्षाएं है और इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सत्र में विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा, जहां बैंक लिंकेज की सुविधा, मशीन में सुरक्षित होकर कार्य करने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा आरसेटी की टीम प्रशिक्षण देगी। मार्केटिंग, रणनीति तैयार करने के बारे में बताया जाएगा। जिले में रीपा अंतर्गत संचालित होने वाली गतिविधियों के संबंध में जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मंडल के सदस्य श्री निखिल द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सोच के अनुरूप भारत की आत्मा गांव में बसती है। मुख्यमंत्री ने इस सोच के अनुसार समूह की महिलाओं एवं युवाओं को सशक्त बनाने के लिए यह ड्रीम प्रोजेक्ट प्रारंभ किया है। मालिकाना हक देने की सोच प्रदेश के मुखिया रखते हैं तथा गांव के लोगों को मजबूत बनाने का कार्य कर रहे हैं।
रीपा के नोडल अधिकारी श्री पिनाकी डे ने कहा कि ग्रामीण उद्यम के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया जा रहा है। वक्ता के रूप में योजना आयोग के सदस्य श्री प्रशांत तिवारी ने कहा कि गौठान की अधोसंरचना मजबूत बनी है। गौठान एक संस्था भी है तथा सामुदायिक केन्द्र भी है। जहां पारस्परिक बातचीत के माध्यम से गांव के विकास की योजनाएं बनाई जा रही हैं।
अब रीपा के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में जनसामान्य को आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाने की शासन की मंशा है। गांव की जरूरत के अनुरूप उत्पादों का निर्माण तथा वेल्यू एडीशन, रोजगार सृजन, अवसर मिलने के साथ कौशल विकास भी होगा। रीपा छत्तीसगढ़ के परिदृश्य के संदर्भ में प्रासंगिक है। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में भूमि, बिजली, पानी, वर्कशेड, उद्यमी प्रशिक्षण के अंतर्गत कार्य करने की जरूरत है।
इस अवसर पर जिला पंचायत द्वारा लघु उद्योग, कुटीर उद्योग तथा सेवा ग्राम को साकार करने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर आधारित नववर्ष 2023 की डायरी का विमोचन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सभी ने आपसी संवाद एवं परिचर्चा के माध्यम से जिज्ञासा का समाधान किया तथा अपने अनुभवों का साझा किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुर्रे ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, लीड बैंक मैंनेजर, मत्स्य पालन, खादी ग्रामोद्योग, आरसेटी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान जिला पंचायत से मनरेगा के श्री फैज मेनन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के डीपीएम श्री उमेश तिवारी, बीपीएम श्री सुशील श्रीवास्तव, श्री अशफाक एवं बड़ी संख्या में महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं, युवा मितान क्लब के सदस्य तथा उद्यमी उपस्थित थे।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.