रेवाडीह सामुदायिक भवन में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में आवास, नजूल पट्टा, राशन कार्ड, पानी की समस्या संबंधी अनेकों आवेदन
श्रमिक कार्ड, आधार कार्ड व आयुष्मान कार्ड तुरंत बनने तथा अपनी समस्या का वार्ड में ही आवेदन देकर वार्डवासियों ने सरकार का जताया आभार
राजनंादगांव 2 अगस्त। वार्डवासियों की समस्या संबंधी आवेदन वार्ड में ही जमा होने तथा आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कार्ड शिविर मंे ही बनने पर वार्डवासी जन समस्या निवारण शिविर के लिये सरकार का आभार व्यक्त कर रहे है। जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के तहत निगम द्वारा लगातार प्रतिदिन वार्डो में शिविर आयोजित किया जा रहा है, इसी कडी में आज रेवाडीह स्कूल सामुदायिक भवन में वार्ड नं. 20,21 व 22 के लिये शिविर आयोजित किया गया,
ग्रामीण वार्ड में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री आवास, पट्टा सहित पानी, बिजली, रोड, नाली संबंधी समस्या के निराकरण के लिये आवेदन दिये। शिविर में संबंधित वार्ड के पार्षद सहित नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, वरिष्ठ पार्षद श्री शिव वर्मा उपस्थित होकर वार्डवासियों को अपनी समस्या के निराकरण के लिये आवेदन देने प्रेरित कर रहे है। आज के शिविर में वार्डवासियों ने स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया।
आज रेवाडीह सामुदायिक भवन में वार्ड नं. 20,21 व 22 के लिये आयोजित शिविर में नल में पानी नहीं आने, राशन कार्ड मे नाम जोडने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वयं के भूमि पर आवास निर्माण करने, पट्टा वितरण, कालोनी में लाईट लगाने तथा सीमेंट रोड व नाली निर्माण संबंधी आवेदन प्राप्त हुये। इसके अलावा श्रमिक कार्ड, आधार कार्ड व आयुष्मान कार्ड के भी 50 से अधिक प्रकरणो का शिविर में ही निराकरण किया गया। मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से 15-20 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दिया गया।
जन समस्या निवारण शिविर में आकर लोग सरकार को धन्यवाद दे रहे है कि हमारे वार्ड में ही अपनी समस्या के लिये आवेदन लिया जा रहा है, और कुछ समस्या का शिविर में ही निराकरण हो रहा है, जिससे वार्डवासी बिना निगम के चक्कर लगाये काम होने पर प्रसन्नता जाहिर कर रहे है।
रेवाडीह निवासी श्रीमती अमीन सिन्हा ने श्रमिक कार्ड पंजीयन, श्री डोमन साहू ने आधर अपडेट होने पर तथा श्री शंकर श्रीवास ने स्वयं के आवास निर्माण की अंतिम किस्त के आवेदन वार्ड में ही देते हुये कहा कि बिना नगर निगम के चक्कर काटे वार्ड में ही समस्या का निराकरण हुआ, सरकार का यह कदम सराहनीय है।
कल दिनांक गोडवाना समाज भवन आर.के.नगर में वार्ड नं. 19,23,44 व 45 के लिये तथा 4 अगस्त को वार्ड नं. 24,25 व 38 के लिये म्युनिस्पल स्कूल मैदान स्थित गांधी सभागृह में शिविर आयोजित किया जायेगा।
आज के शिविर में शिविर प्रभारी अधिकारी उपायुक्त श्री मोबिन अली,कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके सहित समाज कल्याण अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर,,सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम,प्र.सहायक अभियंता श्री दिलीप मरकाम व सुश्री पिंकी खाती, उप अभियंता श्री अशोक देवांगन व सुश्री आयुषी सिंह के अलावा विभिन्न विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.