राजनांदगांव 27 अक्टूबर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 22 रेवाडीह में महापौर निधि अंतर्गत 05 लाख रूपये की लागत से उराव समाज के लिये भवन का निर्माण किया गया है। जिसका आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में फीता काटकर पट्टीका का अनावरण कर लोकार्पण किया।
लोकार्पण अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि उराव समाज की मांग पर महापौर निधि से भवन का निर्माण किया गया, भवन बनने से अब विभिन्न आयोजन समाज के द्वारा स्वयं के भवन में किया जावेगा। उन्होंने कहा कि उराव समाज बहुत अच्छा समाज है, अधिकांश लोगों को इस समाज के बारे में जानकारी नहीं होगी।
मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस समाज से जुडने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि भवन के शेष कार्य किचन, बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य कार्य के लिये आप समाज की तरफ से मांग करे, जिसकी स्वीकृति के लिये शासन को भेजा जायेगा। समाज इसी तरह उत्रोत्तर प्रगति करे, यही भगवान से कामना करती हूॅ और आप लोगों ने जो सम्मान दिया उसके लिये समाज का हृदय से आभार व्यक्त करती हूॅ।
लोकार्पण के पूर्व महापौर का उराव समाज के अध्यक्ष श्री ओस्कर बड़ा, उपाध्यक्ष श्रीमती अजीता केरकेट्टा, सचिव अंजना मंज, कोषाध्यक्ष सरिता तिर्की ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात महापौर ने विधिवत भवन का लोकार्पण किया। समाज के पदाधिकारियों ने महापौर का साल श्रीफल से सम्मान भी किया। इस अवसर पर उप अभियंता श्री अनिमेष चंद्राकर सहित समाज के लोग उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.