राजनांदगांव 27 अक्टूबर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 22 रेवाडीह में महापौर निधि अंतर्गत 05 लाख रूपये की लागत से उराव समाज के लिये भवन का निर्माण किया गया है। जिसका आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में फीता काटकर पट्टीका का अनावरण कर लोकार्पण किया।
लोकार्पण अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि उराव समाज की मांग पर महापौर निधि से भवन का निर्माण किया गया, भवन बनने से अब विभिन्न आयोजन समाज के द्वारा स्वयं के भवन में किया जावेगा। उन्होंने कहा कि उराव समाज बहुत अच्छा समाज है, अधिकांश लोगों को इस समाज के बारे में जानकारी नहीं होगी।
मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस समाज से जुडने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि भवन के शेष कार्य किचन, बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य कार्य के लिये आप समाज की तरफ से मांग करे, जिसकी स्वीकृति के लिये शासन को भेजा जायेगा। समाज इसी तरह उत्रोत्तर प्रगति करे, यही भगवान से कामना करती हूॅ और आप लोगों ने जो सम्मान दिया उसके लिये समाज का हृदय से आभार व्यक्त करती हूॅ।
लोकार्पण के पूर्व महापौर का उराव समाज के अध्यक्ष श्री ओस्कर बड़ा, उपाध्यक्ष श्रीमती अजीता केरकेट्टा, सचिव अंजना मंज, कोषाध्यक्ष सरिता तिर्की ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात महापौर ने विधिवत भवन का लोकार्पण किया। समाज के पदाधिकारियों ने महापौर का साल श्रीफल से सम्मान भी किया। इस अवसर पर उप अभियंता श्री अनिमेष चंद्राकर सहित समाज के लोग उपस्थित थे।
छुरिया । ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) ग्राम पंचायत घुपसाल(कु) विकासखंड छुरिया जिला राजनांदगांव में छतीसगढ़ अमेच्योर…
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v80), quality = 90 राज्योत्सव के तीसरे दिन सांस्कृतिक…
रायपुर, 06 नवंबर 2024 उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड ने आज छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के राज्य…
अबूझमाड़ के बच्चों को किया दिल्ली आमंत्रित संसद टीव्ही में करायेंगे साक्षात्कार वार मेमोरियल, पीएम…
0 शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता लेकर दी जानकारीराजनांदगांव। शहर जिला…
राजनांदगांव 06 नवम्बर 2024। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत…
This website uses cookies.