आज के भ्रमण मंे आयुक्त रेवाडीह, जी.ई. रोड, सहदेव नगर तथा कालोनी क्षेत्र में
सफाई व्यवस्था तथा निर्माण कार्य देखे
राजनांदगांव 19 अपै्रल। नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता आज प्रातः शहर में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण के तहत रेवाडीह व जी.ई.रोड में चल रहे विकास कार्य का जायजा लेकर माप दण्ड के अनुरूप निर्माण करने के निर्देश दिये। वही उन्होंने रेवाडीह में स्वावलंबन की दुकानों का अनुबंध व किराया जमा करने दुकानदारों को समझाईस दिये।
आयुक्त श्री गुप्ता रेवाडीह में निर्माणाधीन मुक्तिधाम का निरीक्षण कर श्रद्धांजली हॉल, नाली, सड़क निर्माण कार्य की धीमी गति पर कार्य में तेजी लाकर समय सीमा मंे कार्य पूर्ण कराने, तराई कराने कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके को निर्देशित किये। स्कान विहार कालोनी में विधायक निधि से स्वीकृत दो मंच निर्माण के शेष कार्य जल्द पूर्ण करने कहा, ताकि मंच निर्माण होने से लोगों को इसका लाभ मिल सके।
उन्होंने डामरीकरण रोड निर्माण का जायजा लिया और आशा नगर के एप्रोज रोड सीमेंटीकरण कार्य को जल्द पूर्ण कराने को कहा, जिससे आशा नगर वासियों को आवागमन में परेशानी न हो। वही जी.ई.रोड के पास गोडवाना भवन विस्तार कार्य तथा वार्ड नं. 23 के विभिन्न गलियों में सीमेंटीकरण कार्य भी समय में पूर्ण कराने कहा। उन्हांेने रेवाडीह स्कूल में मतदान केन्द्र देख पोलिंग बूथ के लिये बिजली पानी सहित आवश्यक व्यवस्था सूनिश्चित करने कहा।
आयुक्त श्री गुप्ता रेवाडीह में स्कूल के पास व उप स्वास्थ्य केन्द्र के पास मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत निर्मित दुकानो में जाकर दुकानदारों से चर्चा कर दुकानों का अनुबंध कराने तथा किराया जमा करने समझाईस देते हुये कहा कि अनुबंध के अभाव में दुकान निरस्त कर दिया जावेगा। उन्होंने दुकानो के सबंध में उपायुक्त श्री मोबिन अली से कहा कि निगम स्वामित्व एवं मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत निगम सीमांतर्गत निर्मित दुकानों में जिन दुकानों का अनुबंध नहीं हुआ है,
उनका अनुबंध करावें तथा किराया जमा करावें। इसके अलावा जिन दुकानदारों का लंबे समय से दुकान किराया बाकी है, उन्हें नोटिस जारी कर किराया वसूली करे।
रेवाडीह एसएलआरएम सेन्टर का निरीक्षण कर सेन्टर के स्वच्छता दीदीयों द्वारा अच्छे कार्य एवं साफ सुथरा संचालन के लिये सराहना करते हुये प्रभारी से कहा कि गीला व सुखा कचरा घर में ही पृथकीकरण करावे, व सतप्रतिशत यूजर चार्ज वसूली करे।
उन्होंने एसबीएम प्रभारी श्री रामटेके से कहा कि रेवाडीह के आस पास के क्षेत्रों से कचरा इसी सेन्टर में मंगावे और कचरा विनिष्टीकरण कर खाद बनावे। खाद के विक्रय के लिये किसानों से सम्पर्क करे। निरीक्षण के दौरान उप अभियंता श्री अशोक देवांगन,वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक श्री राजेश मिश्रा,जिला समन्वयक एसबीएम श्री देवेश साहू व श्री कीर्तन साहू, सह उद्यान प्रभारी श्री दिलीप गिरी व प्र.पटवारी श्री मिलिन्द रेड्डी व स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।
एलएमजी के बदले मिलेंगे 5 लाख और एके-47 पर 4 लाख रुपये बड़े हथियार डंप…
रायपुर, 12 अप्रैल 2025/ बाल विवाह पर रोक लगाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल…
रायपुर, 12 अप्रैल 2025/ अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग बेमेतरा…
मुख्यमंत्री श्री साय छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड एवं छत्तीसगढ़ राज्य कृषक…
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज नवा रायपुर में आयोजित विचार फॉर विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में…
‘पंचतीर्थ’ और संविधान दिवस से नई पीढ़ी बाबा साहब से ले रही है प्रेरणा: मुख्यमंत्री…
This website uses cookies.