राजनांदगांव रेवाडीह शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड क्र .22 में बूढ़ादेव मंदिर के सामने, वार्ड के हृदय स्थल चौक के पास , मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के अंतर्गत निर्मित व्यावसायिक नगर निगम कॉम्प्लेक्स के बाजू में वार्ड के अच्छी लोकेशन पर वार्ड पार्षद (कनिष्ठ सभापति) गामेंद्र नेताम की मांग पर ,व महापौर श्री मति हेमा सुदेश देशमुख जी की अनुशंसा ,विशेष दिशानिर्देश पर ,छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी पौनी पसारी योजना के निर्माण कार्य का भूमिपूजन ,वार्ड पार्षद गामेंद्र नेताम जी की उपस्थिति में ,महापौर श्री मति हेमा देशमुख जी की विशिष्ट आतिथ्य में उनके निर्देश पर, वार्ड के बहुत ही वरिष्ठ देवतुल्य पुरूष श्री ईशर बैगा बाबा जी के द्वारा पूजा अर्चना कर ,उक्त निर्माण कार्य के हेतु श्री फल तोड़कर भूमिपूजन किया गया।
साथ ही मिठाई और प्रसाद वितरण की गईं। इस भूमिपूजन कार्यक्रम में विशेष रूप से , चैयरमेन संतोष पिल्ले , गणेश पवार, पार्षद प्रतिनिधि ईशाक खान, वार्ड अध्यक्ष उमेश राजपूत, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष जितेंद्र कौशिक,उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ.मनीष बैस,मानिक कोमरे,राकेश मंडावी, जगदीश रजक, टीकम साहू, जीवन साहू, गीता साहू,मोनू राजपूत, जीतू साहू, आदि वार्ड वासी उपस्थित रहे।
वार्ड पार्षद नेताम जी ने बताया कि इस वार्ड में गोधन न्याय योजना (गौठान) गोबर खरीदी व वर्मी कम्पोस्ट केंद्र स्थापित होने के बाद यह दूसरी सबसे महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री हाट बाजार ,पौनी पसारी की योजना का निर्माण इस वार्ड में होना हैं। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना का लाभ वार्डवासियों को मिला है। इस दूसरी योजना से और वार्डवासियों को आर्थिक मजबूती प्रदान होगी। वार्ड पार्षद जी ने छत्तीसगढ़ के यशश्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त किया है। साथ ही महापौर हेमा देशमुख जी धन्यवाद ज्ञापित की हैं।
उक्त जानकारी वार्ड अध्यक्ष व संयुक्त महामंत्री उमेश राजपूत ने दी।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.