छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : रोजा इफ्तियार में शरीक होकर महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने रमजान की सभी मुस्लिम समाज के लोगों को दी बधाई…

गोल बाजार के हनफी मस्जिद एवं सदर लाईन जामा मस्जिद में रखा गया था रोजा इफ्तियार

Advertisements

राजनांदगांव 19 अपै्रल। गोल बाजार के हनफी मस्जिद एवं सदर लाईन जामा मस्जिद में रोजा इफ्तियार के अवसर पर नगर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती हेमा देशमुख उपस्थित हुई। रमजान महीने के इस पवित्र पर्व पर एकता प्रेम और भाईचारा के साथ 30 दिनों के इबादत संयम सादगी और कुरान की आयतों को पढ़ अपने जीवन को बेहतर करने और सभी तरह के गुनाहों से और अपनी आदतों पर नियंत्रण करने व अल्लाह को याद करने का पर्व है।


रमजान के पावन पर्व में राजनांदगांव नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमा देशमुख व पूर्व महापौर सुदेश देशमुख हनफी मस्जिद गोल बाजार एवं जामा मस्जिद सदर लाईन राजनांदगांव मे रमजान के पवित्र महीने में रोजा रखे रोजा दारो को फ्रूट खजूर पानी व नमकीन भेंट करके बधाई दी व पूर्व महापौर सुदेश देशमुख ने समस्त रोजेदारों के साथ बैठकर रोजा इफ्तार किया वह रमजान के पवित्र महीने की रमजान की बधाइयां दी महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने रमजान रोजा और ईद के महत्व को बताते हुए कहा की रमजान में अल्लाह की खास रहमतें बरसती हैं. अगर मुस्लिम समुदाय का व्यक्ति रमजान के नियमों का पालन करता है तो अल्लाह उसके सभी गुनाह माफ कर देते हैं. साथ ही, इस महीने में की गई इबादत और अच्छे काम का 70 गुना पुण्य अल्लाह देते हैं. कहा जाता है कि इस्लाम धर्म में हर बालिग पर रोजा फर्ज है ।


रमजान का महीना मुसलमानों में बहुत ही पवित्र समझा जाता है। क्योंकि इस महीने में कुरान अवतरित होना शूरू हुआ मोहम्मद पैगंबर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर इस पवित्र माह में 30 दिन के रोजे रखे जाते हैं। जो के मनुष्य के चारित्रिक विकास के लिए 30 दिन की आध्यात्मिक जीवन जीने की एक प्रकार से ट्रेनिंग भी है। इसमें झूठ बोलना, हर बुरे आदतों से दूर होना और सारी चीज मना रहती है ।इस महीने में अल्लाह की इबादत ज्यादा करना पड़ता है रातों को नमाज में खड़े रहकर कुरान को सुनना पड़ता है।जब उपवास में इंसान भूखा प्यासा रहता है।

तो गरीबों की और भूखों की भूख प्यास का दर्द उसके अंदर में अहसास पैदा करता है। इस महीने में जकात (दान) देना भी अनिवार्य है। जकात तो 12 महीने में कभी भी दी जा सकती है। लेकिन इस महीने में ज्यादा पून्य मिलता है। अपनी कमाई का ढाई परसेंट दान स्वरूप भी दिए जाने के नियम भी है जिससे समाज के गरीब और पिछड़े हुए लोगों को मदद करने के लिए यह दान काम आ सके। यह हर मुसलमान अपनी खुशी से बड़े ही पुण्य का काम समझकर निकालता है। इस तरह से यह महीना मानव समाज के लिए बढ़ा ही हितकारी और अमन और शांति का पैगाम लेकर आता है।


उपरोक्त कार्यक्रम के अवसर पर महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख का गोल बाजार मस्जिद के मुतवल्ली जावेद अंसारी साहब, पूर्व सचिव रईस अहमद शकील, अब्दुल कमाम, मो. इब्राहीम, ईशाख खान, हफीज वारसी, शकील रिजवी, हनीफ खान, नासिर चौहान, आफताब अहमद, अहफज खान, रेहान कुरैशी ने स्वागत किया। वही सदर लाईन जामा मस्जिद में पूर्व अध्यक्ष अब्दुल मन्नान खान, अब्दुल कलाम, नासिर जिन्द्रान, कादिर सोलंकी, अनवर बड़गुजर, इस्लामुद्दीन बड़गुजर, निसार अली, रसीद खान,

कदीर बड़गुजर, मंगलू सोलंकी, छोटू रिजवी, नईम शेक, आफताब रिजवी, जुनेद बड़गुजर, सद्दाम गोरी, अफजल खान, एफाज खान, शेक रिजवान ने स्वागत किया। उसी दौरान महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने रमजान पर्व पर सभी को बधाई प्रेषित की उक्त अवसर पर और मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

दुर्ग: भारती विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी संकाय में एक दिवसीय वेबिनार आयोजित…

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…

13 hours ago

राजनांदगांव: शांतिनगर में निर्मित सामुदायिक भवन का महापौर ने किया लोकार्पण…

राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…

13 hours ago

राजनांदगांव: गुरूद्वारा चौक में अतिक्रमण कर पसरा लगाने वाले को हटाये…

नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…

13 hours ago

राजनांदगांव: निगम का सिंगल यूज प्लास्टिक जप्ती अभियान चला लखोली क्षेत्र मंे…

10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…

13 hours ago

राजनांदगांव: आयुक्त विश्वकर्मा आज सुबह पहुचे वार्डो में सफाई देखने…

नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…

13 hours ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक…

राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…

15 hours ago

This website uses cookies.